नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच शुरू हो गई है. बता दें कि नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सोहागपुर के मढ़ई स्थित हाथी कैंप में एसटीआर के सबसे छोटे हाथी की मौत से रिजर्व प्रबंधन सकते में है. अचानक छोटे हाथी की मौत के बाद एसटीआर में हड़कंप मच गया. विक्रम की मौत की जानकारी लगते ही प्रबंधन मौके पर पहुंच गया है. डॉक्टर्स की टीम जांच में जुटी है.
रिजर्व के सभी बड़े अफसर मौके पर
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक एसटीआर का विक्रम सबसे नटखट और छोटा हाथी बीमार था. हालांकि प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि अभी नहीं की है कि विक्रम की मौत किस कारण से हुई. जानकारी लगने के बाद एसटीआर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले मौके पर पहुंचे. ये अधिकारी मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले,एसटीआर डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा जांच में जुटे हैं.
ALSO READ: |