मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बढ़ी तेंदुओं की संख्या, एमपी में दूसरे स्थान पर STR - mp satpura tiger reserve

Narmadapuram Leopards Increased: एक बार फिर जहां एमपी लेपर्ड स्टेट बना. वहीं प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर के साथ-साथ तेंदुओं की संख्या भी बढ़ी है. ऑल इंडिया लेपर्ड पापुलेशन की रिपोर्ट के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 256 तेंदुए पाए गए हैं.

narmadapuram leopards increased
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बढ़ी तेंदुओं की संख्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 9:06 PM IST

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बढ़ी तेंदुओं की संख्या

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने बेहतर प्रबंधन एवं मैनेजमेंट के चलते एक बार फिर प्रदेश में अपना नाम किया है. इस बार टाइगर के साथ-साथ एसटीआर में तेंदुओं की संख्या भी बढ़ी है. प्रबंधन के अनुसार गुरुवार को ऑल इंडिया लेपर्ड पापुलेशन की रिपोर्ट के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 256 तेंदुए पाए गए हैं. जो की प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट जबलपुर की एक रिपोर्ट के अनुसार कैमरा ट्रैपिंग के दौरान कुल 61 से 82 बाघों की संख्या भी ट्रैपिंग हुई है. एसटीआर के वन्य जीव संरक्षण, रहवास, एव सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन के चलते यह सब संभव हो पाया है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मिले 254 तेंदुए

ऑल इंडिया लेपर्ड पापुलेशन की रिपोर्ट गुरुवार के दिन आई है. जिसमें मध्य प्रदेश एक बार फिर से लेपर्ड स्टेट के रूप में सामने आया है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विगत दिनों हुए आकलन की रिपोर्ट में तेंदुओं की संख्या बढ़ी है. ऑल इंडिया लेपर्ड पापुलेशन की रिपोर्ट के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कुल 254 तेंदुए पाए गए हैं. फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि 'पन्ना के बाद तेंदुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हैं. वहीं एसटीआर क्षेत्र में वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंधन द्वारा कार्य किए जा रहे हैं.'

उन्होंने बताया कि 'वन्य जीव संरक्षण का कार्य लगातार चलता रहा है. पिछली बार की अपेक्षा जो काम किए गए हैं. इसकी वजह से क्षेत्र में टाइगर हो या लेपर्ड उनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रहवास के लिए सुधार कार्य को भी समय समय पर बेहतर कर रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार से जोड़ रहे हैं. उनका भी सहयोग इन कामों में सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

MP में तेंदुओं की बादशाहत बरकरार, 3907 संख्या के साथ फिर बना लेपर्ड स्टेट, केंद्रीय मंत्री ने जारी किए आंकड़े

MP Tiger State: मध्यप्रदेश फिर बना टाइगर स्टेट, तीसरी बार मिली उपलब्धि, केंद्र सरकार ने बाघों की गणना के आंकड़े किए जारी

2023 में 10 टाइगरों की हुई बढ़ोत्तरी

वहीं टाइगरों को लेकर उन्होंने बताया कि 2023 में कैमरा ट्रैपिंग ट्रेस फॉर मॉनिटरिंग के अंतर्गत इन्वेस्टिगेशन किया. जिसमें कैमरा ट्रैपिंग के माध्यम से जो आकलन हुआ. वह स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट जबलपुर द्वारा किया गया. जिसकी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में सतपुड़ा में कुल 61 टाइगर पाए गए हैं. इसके साथ ही टाइगर का जो पापुलेशन रेंज है. वह 61 से 82 तक पाए गए हैं. पिछले बार के आकलन में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है. 2022 में ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन में टाइगर रिजर्व में 51 यूनिक टाइगर मिले थे. 2023 में 61 टाइगर ट्रेस हुए, इस प्रकार कुल 10 टाइगरों की बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details