नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने बेहतर प्रबंधन एवं मैनेजमेंट के चलते एक बार फिर प्रदेश में अपना नाम किया है. इस बार टाइगर के साथ-साथ एसटीआर में तेंदुओं की संख्या भी बढ़ी है. प्रबंधन के अनुसार गुरुवार को ऑल इंडिया लेपर्ड पापुलेशन की रिपोर्ट के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 256 तेंदुए पाए गए हैं. जो की प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट जबलपुर की एक रिपोर्ट के अनुसार कैमरा ट्रैपिंग के दौरान कुल 61 से 82 बाघों की संख्या भी ट्रैपिंग हुई है. एसटीआर के वन्य जीव संरक्षण, रहवास, एव सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन के चलते यह सब संभव हो पाया है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मिले 254 तेंदुए
ऑल इंडिया लेपर्ड पापुलेशन की रिपोर्ट गुरुवार के दिन आई है. जिसमें मध्य प्रदेश एक बार फिर से लेपर्ड स्टेट के रूप में सामने आया है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विगत दिनों हुए आकलन की रिपोर्ट में तेंदुओं की संख्या बढ़ी है. ऑल इंडिया लेपर्ड पापुलेशन की रिपोर्ट के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कुल 254 तेंदुए पाए गए हैं. फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि 'पन्ना के बाद तेंदुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हैं. वहीं एसटीआर क्षेत्र में वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंधन द्वारा कार्य किए जा रहे हैं.'
उन्होंने बताया कि 'वन्य जीव संरक्षण का कार्य लगातार चलता रहा है. पिछली बार की अपेक्षा जो काम किए गए हैं. इसकी वजह से क्षेत्र में टाइगर हो या लेपर्ड उनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रहवास के लिए सुधार कार्य को भी समय समय पर बेहतर कर रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार से जोड़ रहे हैं. उनका भी सहयोग इन कामों में सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है.