नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी इन दोनों पर्यटकों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों को भी भा रहा है. हिल स्टेशन पचमढ़ी की वादियों को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां की वादियों को देखने बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार एवं लोक गीतों के लिए मशहूर गायक रघुबीर यादव पचमढ़ी पहुंचे हुए हैं. वह तीन दिन से यहां हैं. पचमढ़ी की सुंदरता उनको बहुत भा गई. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपनी बांसुरी से भी मनमोहित कर दिया. रघुबीर यादव का कहना है कि उनकी शुरुआत पचमढ़ी से ही हुई थी. 'मैसी साहब' फिल्म की शूटिंग पचमढ़ी में हुई थी.
पचमढ़ी की वादियों के कायल हुए 'पंचायत' के प्रधान, बांसुरी से लोगों का मन मोहा - RAGHUBIR YADAV REACHED PACHMARHI
बॉलीवुड कलाकार और गायक रघुबीर यादव परिवार सहित पचमढ़ी पहुंचे. उन्होंने बांसुरी से लोगों का मन मोहा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 10, 2024, 7:05 AM IST
|Updated : Nov 10, 2024, 7:16 AM IST
परिवार सहित पचमढ़ी पहुंचे रघुबीर यादव
दरअसल बॉलीवुड कलाकार और लोकगीतों के लिए मशहूर कलाकार रघुबीर यादव मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी की सुंदर वादियों में परिवार के साथ पहुंचे हैं. यहां पर वह सुंदर नजारों के साथ प्रकृति के बीच लुत्फ उठा रहे हैं. पचमढ़ी पहुंचकर उन्होंने कई स्थानों का भी भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यहां पर बांसुरी बजाकर भी लोगों का मन मोह लिया. बता दें कि रघुबीर यादव ने मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' में भी काम किया है, उन्होंने प्रधान का रोल निभाया है.
- हर फिल्म लोकेशन पर पॉजिटिव एनर्जी तलाशते हैं कार्तिक, इंदौर में एक्टर का खुलासा
- भोपाल के भुतहा महल में हुई है स्त्री टू की शूटिंग, 100 सालों से है वीरान, शूटिंग के वक्त हुई थीं अजीब घटनाएं
पचमढ़ी की खूबसूरती काबिले तारीफ
रघुबीर यादव ने बताया कि, ''मेरी पुरानी यादें यहां से जुड़ी हुई हैं. यहां का माहौल बड़ा ही सुंदर है. मेरा यहां आने का बार-बार मन करता है.'' उन्होंने बताया कि मैं पहले भोपाल में था, शूट कर रहा था और अचानक ही मुझे पचमढ़ी की याद आई और यहां पर मैं पहुंच गया. उन्होंने बताया, ''इसलिए यहां से मेरा लगाव और भी जुड़ा है क्योंकि मेरी पहली फिल्म 'मैसी साहब' पचमढ़ी में शूट हुई थी. 'मैसी साहब' का ही सब दिया हुआ है, जो आज में यहां पर हूं. मेरे हृदय में पचमढ़ी है, यहां की खूबसूरती काबिले तारीफ है. यहां लोग आए और इंजॉय करें.''