नई दिल्ली: कुख्यात गैंगेस्टर से बातचीत के आरोपी उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार होने के बाद भी पुलिस कस्टडी में है. 30 नवंबर को बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेश बाल्यान का गैंगस्टर कपिल सांगवान, नंदू के साथ बातचीत का ऑडियो क्लिप सार्वजनिक किया था. AAP विधायक पर बीजेपी ने वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो के आधार पर क्राइम ब्रांच ने देर शाम आम आदमी पार्टी के विधायक को गिरफ्तार कर लिया था. वह अभी पुलिस की कस्टडी में है.
जांच में गैंगस्टर नंदू की आवाज की पुष्टि: क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन के कहा कि जांच में गैंगेस्टर नंदू की आवाज की पुष्टि हो रही है. नरेश बाल्यान के नंदू से संबंधों की भी पुष्टि हो रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का यह मामला साल 2023 का है. उस समय एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेश बाल्यान के आवाज की वॉयस सैंपल को भी पुलिस ने जांच के लिए भेजा है. जिसकी पुष्टि ऑडियो टेप की आवाज से की जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा विधायक को 35-40 बार गैंगस्टर ने धमकी भरे कॉल किए
नरेश बाल्यान का कपिल सांगवान नाम के गैंगस्टर से बातचीत का आरोप है. यह गैंगस्टर फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों ही दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. अपनी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि नरेश बाल्यान को पिछले साल 35-40 बार एक गैंगस्टर की धमकियां आईं. उन्होंने पांच बार पुलिस में लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायत की, कि मुझे धमकियां आ रही हैं, मुझे और मेरे परिवार को बचाया जाए. एक बार गैंगस्टर ने नरेश बाल्यान को फोन करके कहा कि तुम्हारा बेटा यहां पर है, अगर तुम हमारी बात नहीं मानेगे तो तुम्हारे बेटे के साथ क्या होगा, देख लेना.