दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेश बाल्यान की बढ़ सकती है मुश्किलें, जांच में गैंगस्टर की आवाज की पुष्टि - AAP MLA NARESH BALYAN

-AAP विधायक नरेश बाल्यान से जुड़ा अपडेट -बढ़ सकती है विधायकी मुश्किलें -जांच में गैंगस्टर की आवाज की पुष्टि- क्राइम ब्रांच

नरेश बाल्यान की बढ़ सकती है मुश्किलें
नरेश बाल्यान की बढ़ सकती है मुश्किलें (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगेस्टर से बातचीत के आरोपी उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार होने के बाद भी पुलिस कस्टडी में है. 30 नवंबर को बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेश बाल्यान का गैंगस्टर कपिल सांगवान, नंदू के साथ बातचीत का ऑडियो क्लिप सार्वजनिक किया था. AAP विधायक पर बीजेपी ने वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो के आधार पर क्राइम ब्रांच ने देर शाम आम आदमी पार्टी के विधायक को गिरफ्तार कर लिया था. वह अभी पुलिस की कस्टडी में है.

जांच में गैंगस्टर नंदू की आवाज की पुष्टि: क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन के कहा कि जांच में गैंगेस्टर नंदू की आवाज की पुष्टि हो रही है. नरेश बाल्यान के नंदू से संबंधों की भी पुष्टि हो रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का यह मामला साल 2023 का है. उस समय एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेश बाल्यान के आवाज की वॉयस सैंपल को भी पुलिस ने जांच के लिए भेजा है. जिसकी पुष्टि ऑडियो टेप की आवाज से की जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा विधायक को 35-40 बार गैंगस्टर ने धमकी भरे कॉल किए
नरेश बाल्यान का कपिल सांगवान नाम के गैंगस्टर से बातचीत का आरोप है. यह गैंगस्टर फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों ही दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. अपनी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि नरेश बाल्यान को पिछले साल 35-40 बार एक गैंगस्टर की धमकियां आईं. उन्होंने पांच बार पुलिस में लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायत की, कि मुझे धमकियां आ रही हैं, मुझे और मेरे परिवार को बचाया जाए. एक बार गैंगस्टर ने नरेश बाल्यान को फोन करके कहा कि तुम्हारा बेटा यहां पर है, अगर तुम हमारी बात नहीं मानेगे तो तुम्हारे बेटे के साथ क्या होगा, देख लेना.

केजरीवाल ने विधायक नरेश बाल्यान को विक्टिम बताया
उन्होंने कहा शनिवार को नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया, तो मैसेज क्या दिया जा रहा है कि अगर आपके पास कोई धमकी आएगी, शूटआउट होगा और अगर आपने शिकायत करने की हिम्मत की तो कल आपको ही गिरफ्तार कर लेंगे. आपके ही खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, आप पर ही हमला हो सकता है. यह मैसेज ठीक नहीं है. जो इस तरह के शूटआउट, फिरौती के विक्टिम हैं, हमें उनके साथ सहानुभूति रखनी है. उन्हें पूरी सुरक्षा देनी है और उनको साहस देना है ताकि वो डरे नहीं, दहशत में ना आए और ये माहौल हमें खत्म करना है. केजरीवाल ने कहा कि, "हम केवल अमित शाह से इतना अनुरोध करते हैं कि आप दिल्ली के अंदर शांति बनाने के सारे प्रयास कीजिए."

बता दें कि बीजेपी द्वारा जारी ऑडियो क्लिप को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने फर्जी बताया था. उन्होंने कहा कि जिसने भी झूठी क्लिप फैलाई है सबको नोटिस भेज कर कानूनी कार्रवाई करेंगे. वे कांग्रेसी नहीं हैं. वही 30 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा शेयर ऑडियो क्लिप के लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस क्लिप के प्रसारण को लेकर पहले ही हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है फिर उन्होंने ऐसा किया यह कोर्ट की अवमानना है.

ये भी पढ़ें-नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर AAP का बीजेपी पर हमला, 'झूठा केस बनाया- हम डरने वाले नहीं'

ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, जबरन वसूली का है आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details