पटनाः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज शनिवार 25 मई को पटना पहुंचे. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का प्रचार करेंगे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री ना बनें. इस दौरान ओवैसी ने अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने वाले बयान पर भी पलटवार किया.
"वो तो सबका ही आरक्षण खत्म कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं. तीसरी मर्तबा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बने इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं."- असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो
पीएम मोदी को रिजेक्ट करेगी जनता: ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से फारुख राजा को उम्मीदवार बनाया है. उसके चुनाव प्रचार के लिए ही आज असदुद्दीन ओवैसी पटना पहुंचे हैं. वो फारुख राजा के लिए वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार खड़ा किया है. उसका चुनाव प्रचार करेंगे. हम लोग चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. हमें लगता है कि जनता इस बार पीएम मोदी को रिजेक्ट करेगी.
क्या कहा था अमित शाह ने: अमित शाह ने 24 मई को आरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी हमारे पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. कर्नाटक में 5 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया. हैदराबाद में 4 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया. ममता बनर्जी ने 180 मुस्लिम जातियों को ओबीसी में जोड़ दिया. भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो. ये मुस्लिम आरक्षण रद्द कर इसका फायदा पिछड़ा और अति पिछड़ा को देने का काम करेंगे. जब तक नरेंद्र मोदी जी हैं दलित आदिवासी और पिछड़ा और अति पिछड़ा के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे.