राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स ब्यूरो ने 30 लाख की अफीम पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार - illegal opium seized - ILLEGAL OPIUM SEIZED

चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए 11.150 किलोग्राम अवैध अफीम पकड़ी. पकड़ी गई अफीम की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक है. ब्यूरो ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Narcotics control Bureau seized 11.150 kg illegal opium, bike rider arrested in pratapgarh
नारकोटिक्स ब्यूरो ने 11.150 किलो अवैध अफीम जब्त की, बाइक सवार गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 5:14 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ से अफीम लेकर निंबाहेड़ा सप्लाई करने आ रहा बाइक सवार रास्ते में छोटी सादड़ी मार्ग पर नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया. उसके कब्जे से 11 किलो 150 ग्राम अफीम जब्त की गई, जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई है.

केंद्रीय कंट्रोल नारकोटिक्स ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ शाखा के निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ (सीबीएन)के अधीक्षक सी प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि एक व्यक्ति अफीम लेकर प्रतापगढ़ से निंबाहेड़ा की ओर जा रहा है. उसके बताए हुलिए और बाइक नंबर को आधार बनाते हुए सादा वर्दी में नारकोटिक्स की टीम ने नरसिंहगढ़ बस स्टॉप पर कैंप लगाया. सिविल ड्रेस में तैनात टीम ने जैसे ही इस नंबर की बाइक आई, उसे रोका. यह देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश की, लेकिन सीबीएन की टीम ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम प्रतापगढ़ निवासी निरंजन(41) पुत्र वरदी चंद गायरी बताया. बाइक की टंकी पर एक कट्टा था, जिसे खोलने पर पांच थैलियां पाई गई. उसमें अफीम भरी थी.

पढ़ें:मादक पदार्थ तस्करी के लिए कार में बना रखा था विशेष चैंबर, 20 लाख का अफीम दूध बरामद

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्रतापगढ़ से अफीम लेकर निंबाहेड़ा सप्लाई करने जा रहा था. उसके पास पाई गई बाइक भी एमपी पासिंग है. आरोपी यह अफीम कहां से लाया और निंबाहेड़ा में कहां पर सप्लाई दी जानी थी? इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले में कोई बड़ा रैकेट भी शामिल हो सकता है. ऐसे में उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details