छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा रेल साइडिंग से कोयला चोरी का मामला, ननकी राम कंवर ने कोल मंत्री से की शिकायत,कार्रवाई की मांग - Nanki Ram Kanwar complains - NANKI RAM KANWAR COMPLAINS

COAL THEFT FROM RAILWAY SIDING छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर ने रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी की शिकायत केंद्रीय मंत्री से की है. ननकीराम कंवर का आरोप है कि कोयला चोरों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है.NANKI RAM KANWAR COMPLAINS TO UNION MINISTER

COAL THEFT FROM RAILWAY SIDING
ननकी राम कंवर ने कोल मंत्री से की शिकायत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 1:50 PM IST

कोरबा : पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने केंद्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात कर कोरबा जिला में कोयले के आफरी तफरी के खेल की शिकायत की है. ननकी छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रह चुके हैं साथ ही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी लीडर हैं. बीते वर्ष वह कोरबा के रामपुर विधानसभा से चुनाव जरूर हार गए, लेकिन 80 वर्ष से अधिक की उम्र में भी वह राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. कोयला चोरी की शिकायत उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में भी विधायक रहते की थी. इस बार उन्होंने इस शिकायत पर की गई जांच पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री से दिल्ली जाकर मुलाकात की है.




ननकी ने जांच पर उठाए सवाल :कंवर का कहना है कि कोरबा रेलवे सरगबुंदिया रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी की रेलवे विभाग ने गलत ढंग से जांच की है. रेलवे ने अपने पत्र में बताया है कि कोयला एडजस्टमेंट करने के लिए कोयले का स्टॉक कर समायोजन किया जाता था.

''लाखों टन कोयले की चोरी ट्रेलर के माध्यम से कोल माफिया ने की है. मैंने स्वयं ही 30 वाहनों को कोयला चोरी कर ले जाते पकड़ा था. इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी दी गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.'' ननकीराम कंवर, पूर्व गृहमंत्री छग

माफियाओं पर कार्रवाई की मांग :ननकी राम कंवर ने कोयला मंत्री से जांच कराने की मांग के साथ कोयला में माफियाओं पर ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पूर्व गृह मंत्री ने जिले के भू-विस्थापितों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर भी पत्र सौंपा है. कंवर के मुताबिक प्रदेश में कोयला घोटाला, शराब घोटाला, महादेव एप घोटाला, डीएमएफ में घोटाला समेत कई घोटाले सामने आ चुके हैं. जिसमें केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से रेलवे साइिंडग से कोयला चोरी की जांच ठोस तरीके से करने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का दिखा सीन क्या रुकेगी चोरी !

ABOUT THE AUTHOR

...view details