बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भतीजा ने चाची को 5 टुकड़ों में काटा, सिर का अब तक कोई पता नहीं लगा - Nalanda Murder - NALANDA MURDER

Nalanda Woman murdered: नालंदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठेगा. यहां जमीन के विवाद में भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पांच टुकड़ों में कर नदी में बहा दिया. शव के कटे हुए टुकड़े मिलने से इलाके में भय का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में हत्या
नालंदा में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 9:27 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में जमीन विवाद में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मात्र डेढ़ बिगहा जमीन को लेकर भतीजे ने 75 वर्षीय वृद्ध चाची की बेहरमी से हत्या कर दी. भतीजे ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की. उसके बाद उसके धारदार हथियार से पांच टुकड़े किये और सभी को बोरे में भर कर पाइन में फेंक दिया. सुबह सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

नालंदा में वृद्ध महिला की हत्या:दरअसल, मामला का खुलासा तब हुआ जब गोखुलपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के डंगरा स्थित पाइन में गोखुलपुर थाना पुलिस को सिर कटी लाश मिली. पुलिस स्थल पहुंच शव को पाइन से बाहर निकाल पहचान के लिए सदर अस्पताल भेजा. जिसकी पहचान पकड़िया गांव निवासी स्व. बच्चू यादव की 75 वर्षीय पत्नी भगवनिया देवी के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है.

"पकड़िया गांव में एक वृद्ध महिला की सिर कटी लाश बरामद किया गया है. मृतका को संतान नहीं था. संपत्ति के लोभ में उसकी नृशंस हत्या कर शव को टुकड़े में कर पाइन में फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है."-शिवम कुमार सुमन, एसआई, गोखुलपुर थाना, नालंदा

सिर का अब तक कोई पता नहीं लगा: मृतका परिजनों ने बताया कि उनका भतीजा पटना के महराजगंज से 10 दिन पूर्व भगवनिया देवी को उसकी सेवा करने की नीयत से बहला फुसलाकर गांव लाया था. इसके बाद शनिवार को उनके परिजनों को सूचना दिया कि वह शनिवार से लापता है. जिसकी खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि एक अज्ञात शव मिला है. उसके कपड़े से भगवनिया देवी की पहचान हुई, लेकिन गर्दन अभी भी नहीं मिला है जिसकी खोजबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details