बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिंदा सांप लेकर पहुंच गया अस्पताल, कहा- 'इसी सांप ने मेरी बेटी को काटा' फैल गई दहशत - NALANDA SNAKE BITE - NALANDA SNAKE BITE

NALANDA SNAKE BITE: नालंदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोग जिंदा सांप लेकर पहुंच गये, डॉक्टर अभी कुछ समझ पाते तभी परिजनों ने बताया कि इस सांप ने ही हमारी बेटी को काटा है, पढ़िये पूरी खबर,

जब अस्पताल में फैली दहशत
जब अस्पताल में फैली दहशत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 1:34 PM IST

Updated : May 15, 2024, 2:05 PM IST

जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन (ETV BHARAT)

नालंदाः बिहारशरीफ के सदर अस्पताल के डॉक्टर उस समय हैरान रह गये जब कुछ लोग जिंदा जहरीला सांपलेकर अस्पताल पहुंच गये. वहीं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दहशत फैल गयी, जब सांप डिब्बे से बाहर निकल गया. सांप लेकर आए लोगों ने डॉक्टर को बताया कि इसी सांप ने उनकी बेटी को काटा है.

सांप ने लड़की को काटा (ETV BHARAT)

फूल तोड़ने के दौरान सांप ने काटाःबताया जाता है कि जिले के चंडी थाना इलाके के दौलतपुर गांव में अजित सिंह की 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी को फूल तोड़ने के दौरान घर में ही सांप ने काट लिया. सांप काटने की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल ले गए.जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद जिंदा जहरीला सांप लेकर परिजन अपनी बच्ची का इलाज करने सदर अस्पताल पहुंचे.

जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन (ETV BHARAT)

सांप देखकर फैल गयी दहशतः बताया जाता है कि अपनी बच्ची को इलाज के लिए सांप के साथ परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर हैरान-परेशान हो गये. इसी बीच इमरजेंसी वार्ड में सांप डिब्बे से बाहर निकल आया, जिससे इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आए मरीजों में दहशत फैल गयी. हालांकि साथ आए लोगों ने फिर से सांप को पकड़कर डिब्बे में डाल दिया.

सदर अस्पताल में फैली दहशत (ETV BHARAT)

'सही इलाज हो सके इसलिए सांप पकड़कर लाए': वहीं परिजनों ने बताया कि बच्ची का सही तरीके से इलाज हो सके यही सोचक जिस सांप ने काटा था उसे पकड़ लिया और अस्पताल लेकर आए. वहीं डॉक्टर ने सांप की पहचान कर लड़की का इलाज किया. फिलहाल लड़की खतरे से बाहर है और इलाज के बाद परिवार के लोग लड़की को साथ लेकर घर चले गये.घर लौटते समय पीड़ित परिवार ने सांप को रास्ते में जंगलों में छोड़ दिया.

बढ़ती गर्मी के कारण सर्पदंश की घटनाएं बढ़ींः दरअसल इन दिनों नालंदा जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान नजर आ रहे हैं. बढ़ती गर्मी के कारण सांप निकलने और सर्पदंश की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ेंःसांप ने काटा तो पकड़कर डिब्बे में कर दिया बंद, युवक की हिम्मत देखकर हैरान रह गये डॉक्टर

OMG! मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया, देख परिवार वालों के उड़े होश

सांप के काटने पर नहीं जाएगी आपकी जान, बस करें ये एक छोटा सा उपाय - snake bite first aid precautions

Last Updated : May 15, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details