नालंदाः बिहारशरीफ के सदर अस्पताल के डॉक्टर उस समय हैरान रह गये जब कुछ लोग जिंदा जहरीला सांपलेकर अस्पताल पहुंच गये. वहीं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दहशत फैल गयी, जब सांप डिब्बे से बाहर निकल गया. सांप लेकर आए लोगों ने डॉक्टर को बताया कि इसी सांप ने उनकी बेटी को काटा है.
फूल तोड़ने के दौरान सांप ने काटाःबताया जाता है कि जिले के चंडी थाना इलाके के दौलतपुर गांव में अजित सिंह की 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी को फूल तोड़ने के दौरान घर में ही सांप ने काट लिया. सांप काटने की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल ले गए.जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद जिंदा जहरीला सांप लेकर परिजन अपनी बच्ची का इलाज करने सदर अस्पताल पहुंचे.
सांप देखकर फैल गयी दहशतः बताया जाता है कि अपनी बच्ची को इलाज के लिए सांप के साथ परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर हैरान-परेशान हो गये. इसी बीच इमरजेंसी वार्ड में सांप डिब्बे से बाहर निकल आया, जिससे इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आए मरीजों में दहशत फैल गयी. हालांकि साथ आए लोगों ने फिर से सांप को पकड़कर डिब्बे में डाल दिया.
'सही इलाज हो सके इसलिए सांप पकड़कर लाए': वहीं परिजनों ने बताया कि बच्ची का सही तरीके से इलाज हो सके यही सोचक जिस सांप ने काटा था उसे पकड़ लिया और अस्पताल लेकर आए. वहीं डॉक्टर ने सांप की पहचान कर लड़की का इलाज किया. फिलहाल लड़की खतरे से बाहर है और इलाज के बाद परिवार के लोग लड़की को साथ लेकर घर चले गये.घर लौटते समय पीड़ित परिवार ने सांप को रास्ते में जंगलों में छोड़ दिया.