बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में शराब माफियों की दबंगई, मछली नहीं देने पर किशोर को पीट-पीटकर मार डाला - Murder for extortion in Nalanda - MURDER FOR EXTORTION IN NALANDA

Nalanda Murder: नालंदा में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नालंदा में हत्या किशोर की हत्या
नालंदा में हत्या किशोर की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 7:53 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में शराब माफियों ने रंगदारी में मछली नहीं देने पर किशोर की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड के ग्वाल बिगहा के करदुआ नदी के पास की है. पुलिस शव बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. किशोर का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

नालंदा में किशोर की हत्या: बताया जाता है कि, मृत किशोर धनरुआ नदी के किश्तीपुर नहर के पास चचरे भाई के साथ मछली मार रहा था. मछली मारकर मृतक का भाई मछली पहुंचाने घर चला गया और मृतक सौरभ दोबारा मछली मारने लगा और वहीं से लापता हो गया. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बीते गुरुवार को किशोर का शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर को बदमाशों ने बहुत बेरहमी से पीट पीटकर हत्या किया है.

मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान:परिजनों ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. हाथ पैर बंधा पाया गया है. आंख व दांत टूटा हुआ है. मृतक किशोर की पहचान धनरुआ प्रखंड के बालक चक गांव निवासी अरुण बिंद के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र ग्वाल बिगहा गांव निवासी केदार यादव, विनोद यादव के पुत्रों द्वारा हत्या का आरोप लगाया है.

"पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-हेमंत झा, प्रभारी थानाध्यक्ष, धनरुआ

ये भी पढ़ें

Nalanda Murder: पटना के ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, पैसे के लेनदेन में पीट-पीटकर मार डाला

नालंदा: हत्या के इरादे से आए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details