नालंदा:बिहार के नालंदा में शराब माफियों ने रंगदारी में मछली नहीं देने पर किशोर की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड के ग्वाल बिगहा के करदुआ नदी के पास की है. पुलिस शव बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. किशोर का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
नालंदा में किशोर की हत्या: बताया जाता है कि, मृत किशोर धनरुआ नदी के किश्तीपुर नहर के पास चचरे भाई के साथ मछली मार रहा था. मछली मारकर मृतक का भाई मछली पहुंचाने घर चला गया और मृतक सौरभ दोबारा मछली मारने लगा और वहीं से लापता हो गया. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बीते गुरुवार को किशोर का शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर को बदमाशों ने बहुत बेरहमी से पीट पीटकर हत्या किया है.
मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान:परिजनों ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. हाथ पैर बंधा पाया गया है. आंख व दांत टूटा हुआ है. मृतक किशोर की पहचान धनरुआ प्रखंड के बालक चक गांव निवासी अरुण बिंद के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र ग्वाल बिगहा गांव निवासी केदार यादव, विनोद यादव के पुत्रों द्वारा हत्या का आरोप लगाया है.