नालंदा: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में बचे हुए लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को चुनाव होना है. इसी कड़ी में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद बिहार आकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं. ऐसे में आज नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में पहुंचे जेपी नड्डा ने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए वोट की अपील की. साथ ही राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
जेपी नड्डा का लालू परिवार पर निशाना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लालू परिवार और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के में लोगों से वोट मांगा. इस मौके पर उन्होंने कहा मोदी जी के आने से देश की राजनीति की परिभाषा बदल गई है. पहले धर्म-जाति और फूट डालो के तहत राजनीतिक किया जाता था. मोदी जी ने देश को एक संस्कृति में पिरोया है. उनका एक ही मंत्र है, सबका साथ सबका विकास. आज की सरकार मजबूत सरकार है. पहले जब आतंकी हमले होते थे.
'लालू का जंगलराज याद हैं ना': जेपी नड्डा ने लालू के जंगल राज की याद दिलाते हुए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "लालू जी के राज में ना तो बिजली थी, ना सड़क ना ही शिक्षा की व्यवस्था थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगल राज से लोगों को छुटकारा दिलाया." मगर लालू यादव ने हत्या करने वाले, नरसंहार करने वाला और जमीन पर लाल झंडा गाड़कर जमीन कब्जा करने वाले माले को नालंदा से उम्मीदवार बनाया है.
घर से निकलते ही अपहरण:उन्होंने कहा किनालंदा के लोगों को याद होगा 2003 के पहले 5 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकलते था. अगर गलती से कोई निकल जाता था तो उसका अपहरण हो जाता था और फिरौती देकर छूट कर आते थे. क्या वहीं दिन देखना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि हमलोग मुफ्त में बिजली लेना चाहते हैं. हमलोग 5 साल के अंदर हर व्यक्ति बिजली बिल जीरो करने वाले हैं. आप लोगों का साथ मिला तो अगले 5 साल में हम कई क्षेत्रों में और विकास करेंगे. हमारी अर्थव्यवस्था और बेहतर बेहतर होगी.
सम्राट चौधरी बोले-मुड़कटवा पार्टी है:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यहां जिस पार्टी को महागठबंधन ने उतारा है वह मुड़कटवा पार्टी हैं. परिवारवाद ही उनका आरक्षण है. तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती के बाद अपनी टूरिस्ट बेटी रोहिणी को चुनाव के मैदान में उतारा है. यह लोग कभी भी आपको आगे नहीं ला सकते हैं.