उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में जाम में फंसे एसएसपी मीणा, ड्यूटी से गायब कॉन्सटेबल को किया सस्पेंड - CONSTABLE SUSPEND Haldwani

Nainital SSP Prahlad Narayan Meena Suspended Constable नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने ट्रैफिक ड्यूटी से गायब कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, एसएसपी मीणा निरीक्षण पर निकले थे, लेकिन वो खुद ही जाम में फंस गए. मौके पर एक महिला होमगार्ड ही अकेली ट्रैफिक संभाल रही थी. जबकि, कॉन्स्टेबल ड्यूटी से गायब मिला. जिस पर एसएसपी ने तत्काल उसे सस्पेंड कर दिया.

Nainital SSP Prahlad Narayan Meena Suspended Constable
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 24, 2024, 7:09 AM IST

हल्द्वानी: अपनी ड्यूटी से गायब रहना एक कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई एसएसपी मीणा ने उस वक्त की, जब वो अपनी गाड़ी से शहर का जायजा लेने के लिए निकले, लेकिन निरीक्षण के दौरान खुद एसएसपी सिंधी चौराहे के पास जाम में फंस गए. जबकि, मौके पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात कॉन्स्टेबल नदारद मिला. ऐसे में एसएसपी मीणा ने ड्यूटी से गायब ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया.

दरअसल, होली के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में शनिवार को हल्द्वानी के सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई. लिहाजा, ट्रैफिक का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा अपनी गाड़ी में बैठकर नैनीताल रोड पर निकले. जहां निरीक्षण के दौरान सिंधी चौराहे के पास जाम में फंस गए. जब उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी ली तो ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गायब मिला. जबकि, मौके पर एक महिला पुलिसकर्मी ही अकेले ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहीं थी.

वहीं, महिला होमगार्ड ने ट्रैफिक को दुरुस्त किया. इसके बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने महिला होमगार्ड के कार्य से प्रभावित होकर उसे प्रशस्ति पत्र भी दिया. जबकि, ड्यूटी से गायब ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ताज मोहम्मद को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि वो शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सिंधी चौराहे पर जाम लगा था. वो भी जाम में फंस गए.

जब वो अपने वाहन से उतरकर ट्रैफिक सामान्य करने लगे तो जिस सिपाही की ड्यूटी लगी थी, वो मौके से नदारद था. इस पर उन्होंने ने कोतवाल और मंडी चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया. जिसके बाद चौराहे पर ड्यूटी देने के निर्देश दिए. वहीं, निरीक्षण में पाया कि महिला होमगार्ड चंपा पनेरू अकेले ही ट्रैफिक संभालने में लगी थी. इस पर एसएसपी मीणा ने होमगार्ड चंपा को दफ्तर पहुंचकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जबकि, कॉन्स्टेबल सस्पेंड कर दिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details