हल्द्वानी: अपनी ड्यूटी से गायब रहना एक कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई एसएसपी मीणा ने उस वक्त की, जब वो अपनी गाड़ी से शहर का जायजा लेने के लिए निकले, लेकिन निरीक्षण के दौरान खुद एसएसपी सिंधी चौराहे के पास जाम में फंस गए. जबकि, मौके पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात कॉन्स्टेबल नदारद मिला. ऐसे में एसएसपी मीणा ने ड्यूटी से गायब ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया.
दरअसल, होली के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में शनिवार को हल्द्वानी के सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई. लिहाजा, ट्रैफिक का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा अपनी गाड़ी में बैठकर नैनीताल रोड पर निकले. जहां निरीक्षण के दौरान सिंधी चौराहे के पास जाम में फंस गए. जब उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी ली तो ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल गायब मिला. जबकि, मौके पर एक महिला पुलिसकर्मी ही अकेले ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहीं थी.