उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैंची धाम मेले में आ रहे हैं तो इन बात का रखें ख्याल, पुलिस ने जारी किया पार्किंग और रूट प्लान - Kainchi Dham mela Traffic Plan

Kainchi Dham mela, Kainchi Dham mela Traffic Plan 15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेले का आयोजन होना है. जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेले के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. इसमें रूट डायवर्ट से लेकर पार्किंग आदि का अरेजमेंट किया गया है.

Etv Bharat
कैंची धाम मेला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 4:24 PM IST

हल्द्वानी: 15 जून को भवाली स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 15 जून को लगने वाले मेले के दृष्टिगत पुलिस ने वाहनों के आने और जाने के रूट प्लान तैयार किया है, साथ ही पार्किंग स्थल भी चिन्हित किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया मेले के दृष्टिगत 14 और 15 जून को यातायात की रूट और डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. लोगों की सुविधा को देखते हुए प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने लोगों से रूट प्लान देखकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.

ये रहेगा रूट प्लान

  1. अल्मोड़ा से हल्द्वानी को आने वाला समस्त ट्रैफिक क्वारब से शीतला रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी जायेगा.
  2. हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ को जाने वाला ट्रैफिक खुटानी से रामगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
  3. बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी को आने वाला ट्रैफिक क़्वारब होते हुए बाया रामगढ़ से खुटानी को आयेगा.
  4. भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक बैंड न1 से रूसी 2 व रुसी-1 होते हुए कालाढूंगी को जायेगा.
  5. रामनगर कालाढूंगी से कैंचीधाम को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-1 व रूसी-2 से बैण्ड न0-1 होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जायेगा.
  6. भवाली से नैनीताल को आने वाला ट्रैफिक बैंड न-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा.
  7. नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक रुसी -1 होते हुए वाया कालाढूंगी होते हुए जायेगा.
  8. कालाढूंगी से नैनीताल को आने वाला सारा ट्रैफिक रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा.
  9. रुसी-1 पार्किंग स्थल नारायण नगर से समन्वय बनायेगा. कोई भी ट्रैफिक नारायणनगर पार्किंग से आगे नहीं आयेगा.
  10. इससे आगे को शटल सेवा के माध्यम से ही शहर में आयेगा.

ऐसी रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
● मस्जिद तिराहा से नैनी बेण्ड बाईपास रोड पर एक तरफ
● सैनिटोरियम से रातिघाट रोड पर एक तरफ
●मस्जिद तिराहा से नैनीताल रोड पर एक तरफ
● रामलीला ग्राउण्ड भवाली
● नैनी बैण्ड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ
● विकास भवन भीमताल ग्राउण्ड

● ग्रेफिगैरा ग्राउण्ड भीमताल
● थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग

दो पहिया वाहन पार्किंग

● भारत माता पार्किगं भवाली
● ग्राउण्ड फ्लोर परिवहन पार्किंग भवाली
● सनिटोरियम पार्किंग भवाली
● पैट्रोल पम्प पार्किंग भवाली
● आंचल मिल्क डैरी पार्किंग भवाली

शटल सेवा

● भीमताल से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से
● मस्जिद तिराहा से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से)
● खैरना से कैचीधाम तक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी श्रद्धालुओं/पर्यटकों से अनुरोध किया है कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें. यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपनी लाइन में चले. यदि किसी भी वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details