ETV Bharat / state

स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष पहुंचे चमोली डीएम और एसपी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - UTTARAKHAND CIVIC ELECTIONS 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष का जायजा लिया.

UTTARAKHAND CIVIC ELECTIONS 2025
स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष पहुंचे एसपी और डीएम (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 3:22 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव होंगे, जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी. चमोली में भी निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में होगी. इसी के चलते जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को मतगणना की सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने निर्देशित किया कि मतगणना कक्षों में प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए. मतगणना कक्षों में मतगणना एजेंटों के लिए सुगमता से आवाजाही और मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए. मतगणना कक्षों में सुरक्षा जाली की ऊंचाई बढ़ाने के साथ-साथ सभी खिड़कियों पर पर्दे लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों में एलईडी स्क्रीन, बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी कैमरे और मीडिया सेंटर आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जा सके.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का भी निरीक्षण किया. निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवानगी स्थल पर निर्वाचन सामग्री वितरण के लिए लगाए गए काउंटर, साउंड सिस्टम, पार्टी के बैठने और भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, टेंट हाउस, स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर, डाक मतपत्र से मतदान और वाहनों के मूवमेंट समेत आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को सभी निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराने और समय पर उनके गंतव्य के लिए रवाना करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

चमोली: उत्तराखंड में 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव होंगे, जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी. चमोली में भी निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में होगी. इसी के चलते जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को मतगणना की सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने निर्देशित किया कि मतगणना कक्षों में प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए. मतगणना कक्षों में मतगणना एजेंटों के लिए सुगमता से आवाजाही और मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए. मतगणना कक्षों में सुरक्षा जाली की ऊंचाई बढ़ाने के साथ-साथ सभी खिड़कियों पर पर्दे लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों में एलईडी स्क्रीन, बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी कैमरे और मीडिया सेंटर आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जा सके.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का भी निरीक्षण किया. निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवानगी स्थल पर निर्वाचन सामग्री वितरण के लिए लगाए गए काउंटर, साउंड सिस्टम, पार्टी के बैठने और भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, टेंट हाउस, स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर, डाक मतपत्र से मतदान और वाहनों के मूवमेंट समेत आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को सभी निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराने और समय पर उनके गंतव्य के लिए रवाना करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.