पौड़ी/मसूरी: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. जिसके लिए चुनाव प्रचार का आज 21 जनवरी को आखिरी दिन है. आज मंगलवार शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. आखिरी दिन में प्रत्याशी और स्टार-प्रचारक जमकर पसीना बहा रहे हैं. पौड़ी जिले के अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में भी बीजेपी सांसद अनिल बलूनी और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. इस दौरान अनिल बलूनी ने बागियों पर भी निशाना साधा.
गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने भाजपा के प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है. वहीं कहा कि पार्टी से बगावत करके जो नेता बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. आने वाले समय में पार्टी में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है.
अनिल बलूनी ने कहा कि जब पार्टी के लिए समर्पित होने का समय था, उस वक्त कुछ नेता भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं. ऐसे नेताओं के लिए भविष्य में बीजेपी में कोई स्थान नहीं रहेगा. बता दें कि पौड़ी गढ़वाल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें एक भारतीय जनता पार्टी, एक कांग्रेस और अन्य चार निर्दलीय जो भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.
अनिल बलूनी का साफ कहना है कि बीजेपी एक अनुशासन वाली पार्टी है. यहां पर पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. आगामी 23 तारीख को मतदान के दिन सभी लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे और उन्हें विश्वास है कि 25 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी की ही जीत होगी.
मसूरी में भी आखिरी दिन बीजेपी ने दिखाया अपना दम: पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिक अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 जनवरी को मसूरी में बीजेपी प्रत्याशी ने विशाल जन समर्थन रैली निकाली और जनता से वोट करने की अपील की. इस रैली में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शामिल हुए.
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, जिस तरह से पिछले बोर्ड ने भ्रष्टाचार और घोटाले किए गए हैं, उसका जवाब देने का समय आ गया है. बीजेपी, कांग्रेस से कोई टक्कर नहीं मानती है.
पढ़ें---