ETV Bharat / state

24 जनवरी को पांडवाज बैंड पौड़ी में मचाएगा धूम, शहर भ्रमण करेंगे 'मौली' और 'तेजस्विनी' - NATIONAL GAMES 2025

पौड़ी में राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर होगा उत्तराखंड के लोकल बैंड पांडवाज का कार्यक्रम, लोगों में उत्साह

NATIONAL GAMES 2025
पौड़ी में पांडवाज का कार्यक्रम (Photo Source- Pauri Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 12:51 PM IST

पौड़ी: राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर पौड़ी के रांसी मैदान में आगामी 24 जनवरी को उत्तराखंड के लोकल पांडवाज बैंड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हो रहा है. राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी 22 जनवरी को जनपद पौड़ी के कोटद्वार से फ्लैग ऑफ की जाएंगी और 23 जनवरी को पौड़ी पहुंचेंगी. 24 जनवरी को पौड़ी में शुभंकर मौली और मशाल का शहर भर में भ्रमण होना है. जिसके बाद रांसी स्टेडियम में पांडवाज बैंड का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

पौड़ी में पांडवाज बैंड का कार्यक्रम: उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी 22 जनवरी को कोटद्वार पहुंचेंगी. वहां से उन्हें हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया जाएगा. पौड़ी के जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि-

22 जनवरी को कोटद्वार से मशाल का फ्लैग ऑफ किया जाएगा, जो दुगड्डा और लैंसडाउन होते हुए जयहरीखाल पहुंचेगी. जयहरीखाल में रात्रि विश्राम होगा. 23 जनवरी को मशाल जयहरीखाल से गुमखाल, सतपुली, पाठीसैंण, अगरोड़ा होते हुए पौड़ी पहुंचेगी. पौड़ी में रात्रि विश्राम होगा. 24 जनवरी को शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी पौड़ी शहर का भ्रमण करेंगे. इसके बाद रांसी स्टेडियम में पांडवाज बैंड के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
-संदीप डुकलान, जिला क्रीड़ा अधिकारी, पौड़ी-

पौड़ी से श्रीनगर पहुंचेंगे मौली और तेजस्विनी: पौड़ी में सारे कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी श्रीनगर के लिए रवाना होंगे. 25 जनवरी को देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं 24 जनवरी को पौड़ी में पांडवाज बैंड के कार्यक्रम को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें:

पौड़ी: राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर पौड़ी के रांसी मैदान में आगामी 24 जनवरी को उत्तराखंड के लोकल पांडवाज बैंड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हो रहा है. राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी 22 जनवरी को जनपद पौड़ी के कोटद्वार से फ्लैग ऑफ की जाएंगी और 23 जनवरी को पौड़ी पहुंचेंगी. 24 जनवरी को पौड़ी में शुभंकर मौली और मशाल का शहर भर में भ्रमण होना है. जिसके बाद रांसी स्टेडियम में पांडवाज बैंड का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

पौड़ी में पांडवाज बैंड का कार्यक्रम: उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी 22 जनवरी को कोटद्वार पहुंचेंगी. वहां से उन्हें हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया जाएगा. पौड़ी के जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि-

22 जनवरी को कोटद्वार से मशाल का फ्लैग ऑफ किया जाएगा, जो दुगड्डा और लैंसडाउन होते हुए जयहरीखाल पहुंचेगी. जयहरीखाल में रात्रि विश्राम होगा. 23 जनवरी को मशाल जयहरीखाल से गुमखाल, सतपुली, पाठीसैंण, अगरोड़ा होते हुए पौड़ी पहुंचेगी. पौड़ी में रात्रि विश्राम होगा. 24 जनवरी को शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी पौड़ी शहर का भ्रमण करेंगे. इसके बाद रांसी स्टेडियम में पांडवाज बैंड के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
-संदीप डुकलान, जिला क्रीड़ा अधिकारी, पौड़ी-

पौड़ी से श्रीनगर पहुंचेंगे मौली और तेजस्विनी: पौड़ी में सारे कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी श्रीनगर के लिए रवाना होंगे. 25 जनवरी को देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं 24 जनवरी को पौड़ी में पांडवाज बैंड के कार्यक्रम को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.