सिरमौर: जिला सिरमौर के नामी शिक्षण संस्थान के निदेशक पद पर रहते हुए अपने ही संस्थान की महिला कर्मी से छेड़छाड़ और किडनैपिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी की चौतरफा मुश्किलें बढ़ गई है. आरोपी देश से बाहर न चला जाए, इसको देखते हुए पुलिस ने जहां आरोपी के खिलाफ लुकआउट सकुर्लर जारी किया है. वहीं, संबंधित निजी संस्थान ने भी आरोपी को निदेशक पद से निलंबित कर दिया है.
सिरमौर जिला बार एसोसिएशन पहले की यह निर्णय ले चुकी है कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा, वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन व लोगों के बीच भी मामले को लेकर काफी रोष है. पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार करने दबाव बढ़ता जा रहा है. लिहाजा चारों तरफ से आरोपी की मुश्किलें बढ़ चुकी है.
आरोपी के खिलाफ लुकआउट सकुर्लर जारी
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने आरोपी को पुलिस जांच में शामिल होने को लेकर नोटिस जारी किया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपी पुलिस के सामने नहीं आया. लिहाजा अब पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सकुर्लर जारी किया है. ताकि वह देश से बाहर न जा सके. फिलहाल आरोपी अंडरग्राउंड चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें भी भेजी गई है. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
संस्थान ने आरोपी को निदेशक पद से हटाया
वहीं, बुधवार को संबंधित निजी शिक्षण संस्थान प्रबंधन ने आरोपी निदेशक को निलंबित कर दिया है. इसको लेकर प्रबंधन की ओर से बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया से यह जानकारी साझा की गई. इस मुद्दे पर प्रबंधन ने आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आरोपी को तुरंत प्रभाव से निदेशक पद से निलंबित कर दिया. साथ ही इस पद पर एक महिला को तैनात कर दिया है. प्रबंधन ने साफ कहा कि ये निर्णय विद्यार्थियों और स्कूल में कार्यरत टीचर और स्टाफ के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.