नाहन: हिमाचल प्रदेश पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिरमौर जिले का है, जहां अवैध नशा तस्करी मामले में एक परिवार की तीन पीढ़ी को नाहन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध नशा तस्करी मामले में नाहन पुलिस ने आरोपी दादा, बाप और बेटे को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास अवैध नशे की खेप के साथ ₹24.40 लाख कैश बरामद हुआ है.
सिरमौर पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने नशीले पदार्थों की खेप के साथ एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं पुलिस ने नशे की खेप के साथ ₹24.40 लाख कैश बरामद की है. पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर के वाल्मीकि नगर में अंजाम दिया है. संभवतः जिला में यह पहली बार हो सकता है कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 सदस्यों को नशे के कारोबार के आरोप में दबोचा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.