शिमला: वैसे तो हिमाचल प्रदेश सेब के लिए मशहूर है लेकिन शुक्रवार को हिमाचल का 'समोसा' सुर्खियों में ऐसा आया कि टीवी स्क्रीन से लेकर अखबार के पन्नों और सोशल मीडिया तक छा गया. मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए समोसे सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले खा गए तो सीआईडी की जांच बैठ गई. माजरा तब जग जाहिर हुआ जब इसकी रिपोर्ट सरेआम वायरल हो गई और ऐसी वायरल हुई कि अफसर से लेकर मुख्यमंत्री तक सब सवालों के घेरे में आ गए.
ये भी पढ़ें: कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ समोसा
शुक्रवार को मीडिया से लेकर विपक्ष तक हिमाचल की सरकार को घेरते रहे लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स भी पीछे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की ऐसी बाढ़ आई जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. एक्स पर शुक्रवार को #SamosaGate ट्रेंड होने लगा और यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजे लेते रहे.
Bureaucrats in Himachal Pradesh before the next meeting with “Samosa CM” Sukhu Ji…#SamosaGate pic.twitter.com/EYlZV9eF5n
— Tapashish Chakraborty (@TapashishC) November 8, 2024
जैसे तपाशीष चक्रवर्ती नाम के यूजर ने मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी का एक कॉमेडी सीन डालकर लिखा कि "हिमाचल प्रदेश के अफसर 'समोसा सीएम' सुक्खू जी के साथ मीटिंग से पहले की तैयारी करते हुए"
Himachal Govt in a samosa. #SamosaGate pic.twitter.com/b0LNnfpXf8
— Sid 🇮🇳 (@sidduu96) November 8, 2024
दरअसल ये वीडियो जसपाल भट्टी के मशहूर कॉमेडी शो का है. जिसमें एक ऑफिस का सीन है और जसपाल भट्टी अपने कर्मचारियों को आने वाली मीटिंग का प्लान समझा रहे हैं लेकिन उनका फोकस मीटिंग के ज्यादा गर्मागर्म समोसों पर है.
CID का इस्तेमाल एकदम सही जगह कर रहे है सुक्खू साहब। 😀😀👇👇#SamosaGate pic.twitter.com/aaESskZodY
— Vinit Ke Sath Vartalap (@VImvinit007) November 8, 2024
वही Sid नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर की है कि "जब प्रदेश 76 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है तब सीएम के लिए पांच सितारा होटल से समोसे ऑर्डर किए गए लेकिन सरकारी बाबू समोसे खा गए. सीआईडी ने इसकी जांच की और कहा कि ये आंतरिक मामला है सीएम समोसे नहीं खाते"
Post your memes on HP Congress Govt #samosa controversy...few are here..#SamosaGate pic.twitter.com/XjpeoTAdPX
— 𝓓𝓻. 𝒦𝒾𝓉𝓉𝒞𝒶𝓉 😸 (@TweetsofBimlli) November 8, 2024
विनीत के साथ वार्तालाप नाम के एक हैंडल से इस मामले पर चुटकी लेते हुए लिखा कि "CID का इस्तेमाल एकदम सही जगह कर रहे हैं सुक्खू साहब".
CM's Samosa Mystery Deepens! 🕵️♂️ HP CID on the case to find the culprit behind the missing samosa. #SamosaGate #Samosa
— 𝑩𝒓𝒂𝒊𝒏𝑩𝒊𝒕𝒆𝒔 (@PublicHaiHum) November 8, 2024
pic.twitter.com/2geRePbNIT pic.twitter.com/OHBwIrvT1g
यूजर्स ने कई तरह के मीम्स और फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर की है. कुछ यूजर्स ने फिल्मी सीन्स को मजेदार अंदाज में समोसे के मामले से जोड़ दिया तो कुछ ने फिल्मी पोस्टर बनाकर मजेदार मीम्स शेयर किए हैं.
Looks like after #Wayanadinte_Priyanka, #SamosaGate is biggest thing on mind of CONgress leaders today 😂😂
— PallaviCT (@pallavict) November 8, 2024
They are perhaps wondering- Who can CON CONgress?
Chor ke ghar main chori? 😂😂
Forget “small things” like elections in Maharashtra & Jharkhand 😂😂#MahaWithModi ✊✊ pic.twitter.com/BkWLyLnLFZ
एक यूजर ने CID को SID का नाम दिया. SID यानी Samosa Investigation Department. एक अन्य यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि दुनिया की सबसे बेस्ट एजेंसी में इजरायल के पास मोसाद, भारत के पास रॉ और कांग्रेस के पास SID (Samosa Investigation Department) है.
Scene in Himachal Pradesh right now #HimachalPradesh #SamosaGate pic.twitter.com/oW89iGshLD
— कवि: आलोक “अज्ञात” (@alokntyl) November 8, 2024
इसी तरह कुछ यूजर्स ने मशहूर फिल्मों और वेबसीरीज के चर्चित सीन्स को हिमाचल के समोसा कांड से जोड़ दिया.