मंडी: जिला के वन परिक्षेत्र पनारसा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जलाकाशना के जला गांव में एक तेंदुआ बीती रात करीब 12 बजे एक गोशाला में जा घुसा. ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर गोशाला के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया.
ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग पनारसा की टीम ने रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम को इसकी सूचना दी गई. वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम ने सुबह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और ट्रेंकुलाइजर की मदद से तेंदुए को बेहोश करके उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.
डीसीएफ मंडी वासु डोगर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोशाला में चार भेड़ें थी जिनमें से तेंदुए ने दो भेड़ों को मार दिया है जबकि बाकी दो भेड़ें पूरी तरह से सुरक्षित हैं. नर तेंदुए की उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही संबंधित खंड अधिकारी उम्मीद सिंह और वन रक्षक सुरभि रात को ही मौके पर पहुंच गए थे. वहीं, शुक्रवार सुबह वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम ने रेस्क्यू अभियान को सफल बनाया. फिलहाल वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को पकड़ कर ले गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिवाल्वर सटाकर शख्स ने छीनी बुलेट, यूनिवर्सिटी जा रहे छात्र के साथ हुई वारदात
ये भी पढ़ें: शिमला जिले के एक शिक्षक पर छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज