कुल्लू: रामशिला से लेकर पर्यटन नगरी मनाली तक सड़क की खराब हालत को लेकर सोमवार को संयुक्त जांच कमेटी ने निरीक्षण किया. जांच कमेटी ने इस दौरान सड़क की हालत को जाना. इस दौरान टोल प्लाजा संघर्ष समिति, फोरलेन संघर्ष समिति सहित अन्य लोग मौजूद रहे. उन्होंने प्रशासन से मांग की जब तक सड़क की हालत में सुधार नहीं होता है. तब तक रायसन में टोल प्लाजा को बिल्कुल भी शुरू नहीं किया जाए.
इस संयुक्त जांच समिति में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला, एनएचएआई के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने साल 2023 में आई बाढ़ के चलते सड़क को हुए नुकसान को जांचा और उन्होंने पाया कि अभी भी सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.
ऐसे में मंगलवार को भी इस सड़क का दौरा किया जाएगा और उसके बाद रायसन में टोल प्लाजा को शुरू करने के विषय में फैसला जाएगा. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा जब रायसन में टोल प्लाजा शुरू करने का स्थानीय लोगों का विरोध था. जब सड़क की हालत ही ठीक नहीं है तो लोग किस बात का टैक्स एनएचएआई को दें. ऐसे में मंगलवार को भी संयुक्त जांच कमेटी ने सड़क की हालत का निरीक्षण किया और उसके बाद टोल प्लाजा को शुरू करने की दिशा में अंतिम फैसला लिया जाएगा.