राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, सूचना के बाद पूरा थाना हुआ खाली - ACB Action - ACB ACTION

Head Constable Arrested, नागौर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 हजार की रिश्वत के साथ हेड कांस्टेबल को धर दबोचा. यहां जानिए पूरा मामला...

Nagaur ACB Action
पुलिस गिरफ्त में घुसखोर हेड कांस्टेबल (ETV Bharat Nagaur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 8:18 PM IST

कल्पना सोंलकी, एएसपी, एसीबी नागौर (ETV Bharat Nagaur)

नागौर:एसीबी ने 80 हजार रुपये की रिश्वत के साथ हेड कांस्टेबल जालम सिंह को गिरफ्तार किया है. जालम सिंह ने परिवादी से 2 लाख रुपये मांगे थे, फिर एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. जिसके बाद परिवादी से रिश्वत की राशि लेने के दौरान एसीबी ने हेड कांस्टेबल को धर दबोचा. इस कार्रवाई के बाद नागौर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

नागौर एसीबी की टीम ने सदर थाने के हेड कांस्टेबल जालम सिंह को सोमवार देर शाम में 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. परिवादी की रिपोर्ट पर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल जालम सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मामले में थाने के सीआई अजय कुमार व रीडर महादेव तांडी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है और दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है.

पढ़ें :चिकित्सा अधिकारी ने सोनोग्राफी पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर ली रिश्वत, 1.25 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार - ACB Trapped Medical Officer

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि शहर के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले परिवादी राधाकिशन विश्रोई की शिकायत पर उन्होंने कार्रवाई की. हेड कांस्टेबल जालम सिंह ने सदर थाने के एक मुकदमे में परिवादी को दुष्कर्म के मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 2 लाख रुपये मांगे, फिर एक लाख में बात तय हुई. सोमवार को थाने के बाहर ही एक लाख रुपये देने के बाद परिवादी के निवेदन पर 20 हजार रुपये हेड कांस्टेबल ने वापस दे दिए. इसी दौरान एसीबी ने हेड कांस्टेबल की जेब में रखे रिश्वत के 80 हजार बरामद कर रंगे हाथ धर दबोचा.

सीआई व रीडर थाने से गायब, थाना हुआ खाली : एसीबी की इस कार्रवाई की भनक लगते ही सबसे पहले थाने का रीडर महादेव तांडी थाने से गायब हुआ. इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मियों ने सीआई अजय कुमार को इसकी जानकारी दी तो सीआई भी थाने से गायब हो गए. कुछ ही देर में लगभग थाना खाली हो गया. थाने में तीन-चार पुलिसकर्मी ही मौजूद रहे, बाकि सभी थाने से निकल भागे. इससे नागौर पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details