बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इस जिले में बदल गए 11 थानेदार.. दो इंस्पेक्टर, 7 लाइन हाजिर, आखिर क्यों? - SHOs Transferred In Muzaffarpur

Muzaffarpur SSP Rakesh Kumar: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक साथ कई थानेदारों को बदल दिया गया है. इसके साथ ही कई को लाइन हाजिर भी किया गया है. एसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यहां जानें आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला.

Muzaffarpur SSP Rakesh Kumar
मुजफ्फरपुर में थानेदार लाइन हाजिर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 12:34 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कई थानेदारों को बदल दिया गया है. साथ ही कुछ को लाइन हाजिर किया गया है. इसको लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है. शहर के नगर थानेदार विजय कुमार सिंह को भी बदल दिया गया है. उन्हें सदर अंचल ए के निरीक्षक के पद पर भेज दिया गया है. वहीं काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह को लाइन हाजिर किया गया है.

काजी मोहम्मदपुर थानेदार लाइन हाजिर: बताया गया कि सिकंदरपुर थानेदार देवव्रत कुमार को मनियारी थानेदार बनाया गया है. काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह को पुलिस लाइन भेजा गया है. यहां इंस्पेक्टर रवि कुमार गुप्ता को थानेदार बनाया गया है. नगर थानेदार विजय कुमार सिंह को सदर अंचल ए का निरीक्षक बनाया गया है. उनकी जगह पर इंस्पेक्टर शरत कुमार को नगर थानेदार बनाया गया है.

पुलिस लाइन की सामान्य शाखा में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी को गायघाट थानेदार बनाया गया है. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय को सदर अंचल बी का कमान सौंपा गया है. जिले में अचानक से इतने पुलिस पदाधिकारी के तबादले से हड़पंकप मच गया है. जानकारी के अनुसार ये सभी पुलिस पदाधिकारी समय से एक ही जगह जमे हुए थे. ऐसे में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है.

कई थानेदार को भेजा गया पुलिस लाइन: इधर इंस्पेक्टर संतोष कुमार रजक को मीनापुर थानेदार बनाया गया है. इंस्पेक्टर सुधाकर पांडे को कांटी थानेदार बनाया गया है. दारोगा गौतम साह को एसकेएमसीएच ओपी अध्यक्ष, आशीष कुमार को गरहां थानेदार, उमाकांत सिंह को पानापुर करियात, हेमंत कुमार को यजुआर, रमण कुमार को सिकंदरपुर थानेदार बनाया गया है. वहीं डॉ. ललन कुमार पासवान को एसकेएमसीएच ओपी से पुलिस लाइन भेजा गया है. गरहां थानेदार विनोद दास को पुलिस लाइन भेजा गया है.

पढ़ें-बिहार पुलिस सिपाही भर्ती घोटाला में EOU की बड़ी कार्रवाई, पूर्व DGP के कई ठिकानों पर छारेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details