मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले गिरोह का एक मारपीट का भी वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ युवक एक लड़के और लड़की के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. लड़की पर जमकर थप्पड़ बरसाया जा रहा है. वहीं, एक बेल्ट से पिटाई का भी वीडियो सामने आया है.
बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल: उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, घटना को लेकर एसडीपीओ 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग टीम बनाई गई है. आईओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
"मामले को लेकर FIR दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही इंवेस्टिगेशन ऑफिसर को भी एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे."-विनीता सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर 02
एसडीपीओ 2 का बयान: वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर 02 विनीता सिन्हा ने आगे बताया कि 2 तारीख को एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. जिसमें पता चला कि एक कंपनी कुछ लड़के और लड़कियों को बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था और उनके शोषण की बात भी सामने आई है. इसी के संबंध में पीड़िता को बुलाकर उसका बयान लिया गया है. बयान में सामने आया है कि 2022 से यह कंपनी यहां कार्यरत है. पीड़िता 2022 से ही कंपनी से जुड़ी हुई थी. जिस कंपनी में वो काम कर रही थी उसमें करीब 50 लोगों को भी जोड़ने का काम किया है.
'पीड़िता शोषण किया गया है'-SDPO:उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह लोग कंपनी से लोगों को जोड़ते हैं. फर्जीवाड़ा और झांसा देकर लोगों को प्रोडक्ट बेचने के नाम पर ये काम कर रही है. पीड़िता का शोषण किया गया है. लेकिन पीड़िता का ये भी कहना है कि उस युवक से उसने शादी की है. साथ ही लड़के पर पंचायती में ऑन पेपर शादी करने के लिए दबाव बनाने की बात भी सामने आई है. लड़की उसके घर भी गई थी. मामला पुराना है, लड़की अलग-अलग जिलों में गई है और कंपनी के लोगों से मिली है. लेकिन पुलिस के संज्ञान में ये बात लाया नहीं कभी.
"पहले भी यूपी के एक वादी ने 2023 में केस रिजस्टर्ड कराया था. जिसमें कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जितने भी एंगल सामने आए हैं, हम सभी की जांच में जुटे हैं. कंपनी के विषय में भी हम जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही सदर थाना में भी कुछ केस रजिस्टर्ड हुआ है. मामले की जांच हो रही है जो भी सामने आएगा उससे आप सभी को अवगत कराया जाएगा."- विनीता सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर 02