बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बेल्ट से बेरहमी से पीटने और सिगरेट से दागने का वीडियो आया सामने, पीड़िता ने किया 'अय्याशी गैंग' का खौफनाक खुलासा - Muzaffarpur Sexual exploitation - MUZAFFARPUR SEXUAL EXPLOITATION

Muzaffarpur Sexual Exploitation: बिहार में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और रोजगार मिलने के नाम पर लोग किसी के भी झांसे में आसानी से आ जाते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में इसी बेबसी का फायदा कुछ दरिंदों ने उठाया और नौकरी का झांसा देकर बिहार और बाहर के राज्यों की महिलाओं को फंसाया. इतना ही नहीं सालों तक उनके साथ दुष्कर्म किया गया. कंपनी का टारगेट पूरा नहीं होने पर युवतियों को बेल्ट से पीटा जाता था, सिगरेट से दागा जाता था. दरिंदगी का एक वीडियो सामने आया है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.

चिटफंड कम्पनी में यौन शौषण
चिटफंड कम्पनी में यौन शौषण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 1:04 PM IST

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले गिरोह का एक मारपीट का भी वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ युवक एक लड़के और लड़की के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. लड़की पर जमकर थप्पड़ बरसाया जा रहा है. वहीं, एक बेल्ट से पिटाई का भी वीडियो सामने आया है.

बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल: उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, घटना को लेकर एसडीपीओ 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग टीम बनाई गई है. आईओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

"मामले को लेकर FIR दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही इंवेस्टिगेशन ऑफिसर को भी एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे."-विनीता सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर 02

एसडीपीओ 2 का बयान: वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर 02 विनीता सिन्हा ने आगे बताया कि 2 तारीख को एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. जिसमें पता चला कि एक कंपनी कुछ लड़के और लड़कियों को बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था और उनके शोषण की बात भी सामने आई है. इसी के संबंध में पीड़िता को बुलाकर उसका बयान लिया गया है. बयान में सामने आया है कि 2022 से यह कंपनी यहां कार्यरत है. पीड़िता 2022 से ही कंपनी से जुड़ी हुई थी. जिस कंपनी में वो काम कर रही थी उसमें करीब 50 लोगों को भी जोड़ने का काम किया है.

'पीड़िता शोषण किया गया है'-SDPO:उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह लोग कंपनी से लोगों को जोड़ते हैं. फर्जीवाड़ा और झांसा देकर लोगों को प्रोडक्ट बेचने के नाम पर ये काम कर रही है. पीड़िता का शोषण किया गया है. लेकिन पीड़िता का ये भी कहना है कि उस युवक से उसने शादी की है. साथ ही लड़के पर पंचायती में ऑन पेपर शादी करने के लिए दबाव बनाने की बात भी सामने आई है. लड़की उसके घर भी गई थी. मामला पुराना है, लड़की अलग-अलग जिलों में गई है और कंपनी के लोगों से मिली है. लेकिन पुलिस के संज्ञान में ये बात लाया नहीं कभी.

"पहले भी यूपी के एक वादी ने 2023 में केस रिजस्टर्ड कराया था. जिसमें कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जितने भी एंगल सामने आए हैं, हम सभी की जांच में जुटे हैं. कंपनी के विषय में भी हम जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही सदर थाना में भी कुछ केस रजिस्टर्ड हुआ है. मामले की जांच हो रही है जो भी सामने आएगा उससे आप सभी को अवगत कराया जाएगा."- विनीता सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर 02

'सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी'- विजय सिन्हा:वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी जानकारी सरकार के पास आएगी, उस पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. हालांकि इस मामले में डिप्टी सीएम ने ज्यादा कुछ नहीं कहा.

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (ETV Bharat)

जॉब की आड़ में मारपीट और यौन शोषण: बता दें कि मुजफ्फरपुर में चिटफंड कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर दूसरे राज्य से लेकर बिहार के अन्य जिलों की लड़कियों को जाल में फंसाया जाता था. फेसबुक के माध्यम से युवतियों से संपर्क साध कर जॉब की आड़ में मारपीट और यौन शोषण किया जाता है. इसका गोरखधंधा अहियापुर के बखरी के एक कंपनी में होता था. युवतियों के फोटो से कंपनी के लोग उसे ब्लैकमेल भी करते रहते हैं. कोर्ट के परिवाद पर दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने कई पीड़िताओं से पूछताछ भी की है.

पीड़िता ने बताया खौफनाक सच: सिवान की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि गोपालगंज के हरेराम ने फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती की. करीब एक माह तक बातचीत होती रही. हरेराम हमेशा कंपनी के बारे में बात करता था. पूछने पर उसने कंपनी में 25 हजार रुपए का जॉब दिलाने की बात कही. कंपनी की तरफ से ही मेस से लेकर रूम देने की बात कही गई. जिसके बाद मौसी से साढ़े 20 हजार रुपए कर्ज लेकर वह मुजफ्फरपुर आ गई. लेकिन, यहां आने के बाद उसकी प्रताड़ना शुरू हो गई, जो साल भर तक उसने झेलनी पड़ी.

"कर्ज के कारण मौसी से भी रिश्ता टूट गया. कंपनी में पूरे तरीके से ब्रेन वाश कर दिया था. शुरू में एक माह मोबाइल भी छीन लिया गया. कभी-कभी लड़कियों के रूम में कंपनी के लोग किसी भी वक्त हथियार लेकर घुस जाते थे और लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाते थे. लड़कियों को उनके अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल किया जाता है. 4-5 दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था. जब कोई नए युवक-युवती को कंपनी से जोड़ने के बाद पैसा लेकर आता था, तब खाना बनता था. दो साल तक मुझे एक रुपया नहीं मिला."- पीड़िता

'टारगेट पूरा नहीं होने पर बनाते थे शारीरिक संबंध': पीड़िता ने आगे बताया कि परिवार के लोगों से कंपनी के लोग स्पीकर ऑन कर बात करवाते थे. वो भी 2-3 मिनट के लिए ही. इस कंपनी में दूसरे को फ्रॉड कॉल करने के लिए सिखाया जाता है. नए लोगों को कंपनी से नहीं जोड़ने पर मारपीट की जाती थी. 14 लड़की और 7 लड़के को किसी तरह कंपनी से जोड़ा. इसके बाद नहीं जोड़ने पर एक दिन कंपनी के 6-7 लोगों ने हाजीपुर स्थित कार्यालय में बंद कर बुरी तरह बेल्ट से पीटा और जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए.

यह भी पढ़ें-बिहार में नौकरी के नाम पर अय्याशी का खेल, रेप से लेकर अबॉर्शन तक के आरोप, FIR दर्ज - Muzaffarpur Sexual exploitation

Last Updated : Jun 18, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details