मुजफ्फरपुर:जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवती का शवलीची के बगीये से बरामद किया गया. मामला कांटी नगर परिषद क्षेत्र के ढेवहा वार्ड नंबर 3 का है. युवती की लीची के बगीचे से लाश मिलने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
मुजफ्फरपुर में मिला युवती का शव:बताया जाता है कि बगीचे की ओर से स्थानीय लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान शव को देखा गया, जिसके बाद लोगो की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी कांटी थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की.
स्थानीय लोगों से पुलिस ने की पूछताछ:पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वही, घटना को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया गया है.
शव की नहीं हो सकी है पहचान : मामले में कांटी पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. शव की पहचान नहीं की जा सकी है. उसकी पहचान की कवायद की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले उन लोगों ने इस युवती को कभी नहीं देखा.