मुजफ्फरपुरः बिहार केमुजफ्फरपुरके एक निजी अस्पताल में युवती से दुष्कर्म की कोशिश का केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये अस्पताल इलाके के चर्चित आरजेडी नेता शंकर राय के पुत्र डॉ. सन्नी कुमार का है. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के एक कर्मचारी को अरेस्ट किया है जबकि मुख्य आरोपी डॉ. सन्नी कुमार फरार है.
इलाज के लिए अस्पताल आई थी नाबालिगः जानकारी के मुताबिक पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के सरैया बाजार स्थित निजी अस्पताल आराध्या इमरजेंसी क्लीनिक की है. बताया जाता है कि सरैया थाना इलाके के एक गांव में दो भाई-बहनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर बहन ने कीटनाशक खा लिया. युवती के परिजन उसे इलाज के लिए सरैया बाजार आराध्या इमरजेंसी क्लीनिक लेकर आए थे.
इलाज के दौरान दुष्कर्म की कोशिशः परिजनों के मुताबिक युवती का इलाज करने के दौरान डॉ सन्नी कुमार ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब युवती ने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की. किसी तरह युवती हॉस्पिटल से भागकर बाहर आई और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.
एक आरोपी गिरफ्तारःपीड़िता के बयान के आधार पर सरैया थाना में हॉस्पिटल संचालक डॉ सन्नी कुमार और हॉस्पिटल के अन्य कर्मी पंकज कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया और तत्परता दिखाते हुए हॉस्पिटल के कर्मी पंकज को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुख्य आरोपी डॉ. सन्नी कुमार फरार होने में कामयाब रहा.मामले की पुष्टि सरैया थानेदार जय प्रकाश सिंह ने की है.