पटना:रामनवमी का त्योहार बुधवार 17 अप्रैल को पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह शोभायात्रा भी निकाली गयी. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में भी लोगों ने रामनवमी का जुलूस निकाला. जुलूस शांतिपूर्वक से संपन्न हुआ. इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक भी देखने को मिली. रामनवमी के मौके पर मसौढ़ी में निकाली गयी जुलूस के लिए मुस्लिम भाइयों ने शरबत शिविर का आयोजन किया था.
भक्तों को शरबत पिलायीः शिविर में जुलूस और शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को मुसलमान भाइयों ने नींबू, पानी और शरबत पिलाकर शांति सद्भावना भाईचारा एकता प्रेम का संदेश देने की कोशिश की. इस मौके पर मोहम्मद मकसूद रजा ने कहा कि प्रत्येक साल रामनवमी के मौके पर हम सभी मुसलमान भाई, हिंदू भाइयों को शरबत पिलाते हैं. झांकी और जुलूस निकालने वाले सभी राम भक्तों को हम सभी लोग गले से लगाते हैं और उन्हें नींबू पानी पिलाते हैं.
मिलजुल कर मनाते हैं पर्वः मकसूद रजा ने कहा कि यहां गंगा जमुना तहजीब की एक इबारत लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोग एक दूसरे को लड़ते हैं, लेकिन मसौढ़ी में ऐसा कुछ नहीं है. हर पर्व त्योहार हम सभी मिलजुल कर मनाते हैं. मुस्लिम पर्वों में हिंदू भाई आते हैं और हिंदू के पर्वों में हम सभी मुस्लिम भाई मिलकर एक दूसरे को पर्व का त्योहार मनाते हैं. मौके पर थाना अध्यक्ष विजय यादव बिंदु भी मौजूद थे. उन्होंने भी जुलूस में शामिल लोगों को शरबत पिलायी.
"रामनवमी के मौके पर हम सभी राम भक्तों को मुस्लिम भाइयों की तरफ से नींबू-पानी और शरबत पिलाकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दे रहे हैं, ताकि जो लोग धर्म की आड़ में एक दूसरे को लड़ाने का प्रयास करते हैं उन्हें मसौढ़ी की आपसी भाईचारा एकता का संदेश जाए."- मोहम्मद मकसूद रजा
इसे भी पढ़ेंः 'जय श्रीराम' के जयघोष से राम मय हुआ पटना, झांकियों में लोग भक्ति गानों पर झूमते नजर आए - Ram Navami 2024
इसे भी पढ़ेंःगया में मुस्लिम परिवार पिछले 80 सालों से बना रहा रामनवमी का झंडा, बिहार ही नहीं झारखंड तक डिमांड - Ram Navami 2024