शिमला: 'जिंदगी प्यार का गीत है... इसे हर दिल को गाना पड़ेगा... जिंदगी गम का सागर भी है...हंस के उस पार जाना पड़ेगा, यानी जिंदगी के हर मोड़ पर सुख और दुख दोनों आते हैं. जिंदगी में दुख कितने भी आएं उनसे मुंह मोड़ कर नहीं बल्कि मुस्कुराकर उनका सामना करना चाहिए. जीवन में मुश्किलें कितनी भी आएं, लेकिन आगे बढ़ते रहने को ही जिंदादिली कहते हैं. ऐसी ही एक कहानी है हिमाचल की मुस्कान की. उन्होंने अपने जन्म से हर एक मुश्किल का सामना बेहद जिंदादिली से किया है. मुस्कान जिंदगी से हार बैठे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आज नेशनल यूथ डे है. इस खास दिन पर हम आपको मुस्कान नेगी के बारे में बताएंगे.
कहते हैं कि सपने देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती. बस आपका निश्चय दृढ़ हो तो सपने साकार भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक सपना मुस्कान नेगी ने देखा और उस सपने को पूरा भी किया. हिमाचल में शिमला के दूरदराज इलाके चिड़गांव के संदासली में मुस्कान का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. पिता जयचंद और माता अंबिका देवी के घर पर जन्मी मुस्कान बचपन से ही दृष्टिबाधित थी. मुस्कान नेगी के पिता सेब बागवान हैं और मां गृहणी.
मुस्कान नेगी की इंस्पायरिंग जर्नी
माता-पिता और परिवार के सहयोग से मुस्कान को कभी यह महसूस नहीं हुआ कि वो देख नहीं सकती है. मुस्कान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कुल्लू से करने के बाद शिमला के पोर्टमोर स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की. मुस्कान ने 12वीं की पढ़ाई के बाद उमंग फाउंडेशन की स्कॉलरशिप पर आरकेएमवी कॉलेज से बीए की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की. प्रदेश विश्वविद्यालय से म्यूजिक में एमए और एमफिल करने के बाद वो अब पीएचडी स्कॉलर हैं. इन दिनों मुस्कान शिमला के RKMV कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. मुस्कान ने कहा "उनका सपना एक उत्कृष्ट गायिका बनने के साथ-साथ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का है.
ब्रेल लिपि और ऑडियो बुक्स से की पढ़ाई
मुस्कान ने कहा "मैनें अपनी पढ़ाई शुरुआत में ब्रेल लिपि से की और बाद में जब ऑडियो बुक्स आईं तो उन्हें सुनकर पढ़ाई की.ऑडियो बुक्स सुनकर सिलेबस को सुनना और पढ़ाई करना शुरू में चुनौती जैसा लगा. बाद में आदत पड़ने पर अपनी पढ़ाई की. मुस्कान ने HPU में म्यूजिक में MA की पढ़ाई के दौरान दूसरे ही सेमेस्टर में नेट का एग्जाम पास कर लिया था."
- ये भी पढ़ें:मशरूम की खेती से हिमाचल की युवती ने बनाई नई पहचान, लाखों में हो रही कमाई
- ये भी पढ़ें:तीन बार हुआ फेल, बिना कोचिंग के चौथे प्रयास में अफसर बन गया किसान का बेटा
अमेरिका में भी बिखेरा आवाज का जादू