ETV Bharat / state

मां के कदमों में नतमस्तक हुए सीएम सुक्खू, नादौन दौरे में गांव पहुंचकर लिया आशीष - CM SUKHU MET HIS MOTHER

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन दौरे के दौरान अपने पैतृक गांव भबड़ां पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की. डिटेल में पढ़ें खबर...

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मां संसार देई से की मुलाकात
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मां संसार देई से की मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 10:20 AM IST

Updated : Jan 12, 2025, 11:50 AM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के तीन दिन के प्रवास पर हैं. शनिवार को सीएम सुक्खू अपने पैतृक गांव भबड़ां पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी माता संसार देई से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

भावुक होकर मां ने बेटे को लगाया गले

मुख्यमंत्री ने घर पहुंचने पर सबसे पहले अपनी मां के पांव छुए जिसके बाद मां-बेटे ने एक दूसरे को गले लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री की मां संसार देई बेटे के घर पहुंचने पर भावुक नजर आईं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान घर पर मौजूद अन्य परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर बातचीत की.

अपनी मां के साथ बातचीत करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
अपनी मां के साथ बातचीत करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

सीएम के घर पर आने की खबर सुनकर गांव के अन्य लोग भी सीएम सुक्खू के घर के बाहर एकत्रित हो गए. लोगों ने सीएम का हाल-चाल जाना. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता एचआरटीसी में ड्राइवर थे. मुख्यमंत्री एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

12 जनवरी को शिमला वापस लौटेंगे सीएम

बता दें कि सीएम सुक्खू 10 जनवरी को दोपहर बाद नादौन पहुंचे थे. सीएम 12 जनवरी तक अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. सीएम रविवार शाम को शिमला के लिए रवाना होंगे. वहीं, 14 जनवरी को सीएम सुक्खू का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. नए साल में सीएम का अपने गृह विधानसभा क्षेत्र का ये पहला दौरा है. इससे पहले सीएम ने बीते साल नवंबर के महीने में नादौन का दौरा किया था. बीते दिन सीएम ने नादौन के लोगों के लिए करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें: भाजपा पर सीएम सुक्खू का निशाना, कहा: मेडिकल कॉलेज को कमजोर करने का बीजेपी ने किया काम

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के तीन दिन के प्रवास पर हैं. शनिवार को सीएम सुक्खू अपने पैतृक गांव भबड़ां पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी माता संसार देई से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

भावुक होकर मां ने बेटे को लगाया गले

मुख्यमंत्री ने घर पहुंचने पर सबसे पहले अपनी मां के पांव छुए जिसके बाद मां-बेटे ने एक दूसरे को गले लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री की मां संसार देई बेटे के घर पहुंचने पर भावुक नजर आईं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान घर पर मौजूद अन्य परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर बातचीत की.

अपनी मां के साथ बातचीत करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
अपनी मां के साथ बातचीत करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

सीएम के घर पर आने की खबर सुनकर गांव के अन्य लोग भी सीएम सुक्खू के घर के बाहर एकत्रित हो गए. लोगों ने सीएम का हाल-चाल जाना. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता एचआरटीसी में ड्राइवर थे. मुख्यमंत्री एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

12 जनवरी को शिमला वापस लौटेंगे सीएम

बता दें कि सीएम सुक्खू 10 जनवरी को दोपहर बाद नादौन पहुंचे थे. सीएम 12 जनवरी तक अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. सीएम रविवार शाम को शिमला के लिए रवाना होंगे. वहीं, 14 जनवरी को सीएम सुक्खू का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. नए साल में सीएम का अपने गृह विधानसभा क्षेत्र का ये पहला दौरा है. इससे पहले सीएम ने बीते साल नवंबर के महीने में नादौन का दौरा किया था. बीते दिन सीएम ने नादौन के लोगों के लिए करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें: भाजपा पर सीएम सुक्खू का निशाना, कहा: मेडिकल कॉलेज को कमजोर करने का बीजेपी ने किया काम

Last Updated : Jan 12, 2025, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.