ETV Bharat / state

हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कोहरे की मार, आज बारिश और बर्फबारी के आसार, डिटेल में जानें मौसम का हाल - IMD SHIMLA WEATHER PREDICTION

उत्तर भारत समेत हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में 12 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

हिमाचल में मौसम का हाल
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:03 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 11 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश भागों में बादल छाए रहे जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसका असर आज 12 जनवरी को भी देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.

प्रदेश के निचले इलाकों छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में 12 से 15 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है जिसका असर आम जनजीवन पर पड़ेगा. बीते दिन शनिवार को बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा जिला का देहरा गोपीपुर में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, सुंदरनगर में मध्यम कोहरा छाया रहा और मंडी में हल्के कोहरे ने लोगों की समस्याओं को बढ़ा दिया है. वहीं, शनिवार को कई जगहों पर प्रदेश में लोगों को सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हो पाए जिससे लोगों ने ठंड भी अधिक महसूस की.

मंडी रहा सबसे गर्म

शनिवार को प्रदेश में मंडी में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. मंडी का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मंडी का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अवाला स्पीति घाटी का ताबो शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

16 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं, 16 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से मौसम बदलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 16 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और 17 जनवरी को प्रदेश के मध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाको में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: HRTC बस से एक छात्रा का सूटकेस हुआ गायब, बैग में थे जरूरी दस्तावेज, स्कूल नेशनल गेम्स खेलकर दिल्ली से आ रही थी कशिश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 11 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश भागों में बादल छाए रहे जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसका असर आज 12 जनवरी को भी देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.

प्रदेश के निचले इलाकों छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में 12 से 15 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है जिसका असर आम जनजीवन पर पड़ेगा. बीते दिन शनिवार को बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा जिला का देहरा गोपीपुर में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, सुंदरनगर में मध्यम कोहरा छाया रहा और मंडी में हल्के कोहरे ने लोगों की समस्याओं को बढ़ा दिया है. वहीं, शनिवार को कई जगहों पर प्रदेश में लोगों को सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हो पाए जिससे लोगों ने ठंड भी अधिक महसूस की.

मंडी रहा सबसे गर्म

शनिवार को प्रदेश में मंडी में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. मंडी का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मंडी का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अवाला स्पीति घाटी का ताबो शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

16 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं, 16 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से मौसम बदलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 16 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और 17 जनवरी को प्रदेश के मध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाको में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: HRTC बस से एक छात्रा का सूटकेस हुआ गायब, बैग में थे जरूरी दस्तावेज, स्कूल नेशनल गेम्स खेलकर दिल्ली से आ रही थी कशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.