फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में मामूली विवाद में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. जहां भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया है. जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बिना बताए बाइक ले जाने की बात को लेकर दो सगे भाईयों में शनिवार की रात इतना विवाद बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची. शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया और सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिश्ते का कत्ल; मामूली विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, बड़ा भाई हिरासत में - Brother murdered in bike dispute - BROTHER MURDERED IN BIKE DISPUTE
फतेहपुर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 21, 2024, 4:04 PM IST
बता दें कि पतेरिया गांव निवासी श्रीकृष्ण रैदास(32) ने शनिवार की रात अपने छोटे भाई शिवबाबू रैदास(26) के सिर पर लकड़ी के खिलौने से वार कर दिया. जिससे मौके पर ही शिवबाबू की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी श्रीकृष्ण रैदान को हिरासत में ले लिया.
घटनास्थल पर एएसपी विजय शंकर मिश्र पहुंचे और जांच के बाद उन्होंने बताया कि, शनिवार की शाम बिना बताए बाइक ले जाने की मामूली बात पर दोनों भाईयों में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि श्रीकृष्ण ने शराब पीने के बाद अपने ही छोटे भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दूसरे के घर में मिली युवक की लाश, मकान मालिक बोला- मैं उसे नहीं जानता, पुलिस ने शुरू की जांच