झांसी : यूपी के झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. चार साल की मासूम के साथ किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि जिसने भी सुना उसकी आंखें नम हो गईं. 4 साल की बेटी ने सादे पन्नों पर लकीरें खींचकर बताया कि पापा ने मम्मी को कैसे मार दिया. बिटिया जब यह बता रही थी तो वहां पुलिस भी मौजूद थी. इसके बाद पिता के न पहुंचने पर मासूम ने ही मां का अंतिम संस्कार किया है. इस दौरान मासूम ने कहा कि 'उसके पापा को पुलिस उनको ढूंढ रही है, पापा को पुलिस पकड़कर जेल में भी डाल सकती है.'
मध्य प्रदेश जिले टीकमगढ़ के लिधौरा निवासी मृतिका के पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनाली की शादी झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी संदीप बुधौलिया के साथ पांच साल पहले की थी. उनका आरोप है कि संदीप एमआर है और शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी बेटी को दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. उनका आरोप है कि शादी के एक साल बाद बेटी ने एक मासूम को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना बढ़ती गई, जिसको लेकर 2 साल तक कोर्ट में मामला भी चला, बाद में बेटी को अच्छे से रखने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया.
उन्होंने बताया कि सोनाली पांच दिन पहले अपने मामा की शादी में गई हुई थी, वहां से वापस दो दिन पहले मायके आ गई. रविवार रात उनके दामाद संदीप ने सोनाली को एक कहकर बुला लिया कि नहीं आओगी तो फिर कभी मत आना, जिस पर रविवार शाम पांच बजे सोनाली अपनी चार साल की बेटी को लेकर ससुराल चली गई. उनका आरोप है कि संदीप ने रात को सोनाली के साथ मारपीट की और बाद में मार डाला. सोमवार सुबह उनको सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, जैसे ही वह अस्पताल पहुंचे तो ससुराल वाले बेटी के शव को छोड़कर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि सारी घटना उनकी नातिन ने अपनी आंखों से देखी और घटना का स्केच बनाकर सभी को बताया कि उसके पापा ने मां को कैसे मारा. चार साल की मासूम ने अपनी मां को जब मुखाग्नि दी तो सभी रो पड़े. मासूम ने बताया कि उसके पापा ने मम्मी को मारा, इसलिए अब पुलिस उनको ढूंढ रही है. पापा नहीं आए इसलिए उसने मां का अंतिम संस्कार किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पति सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.