ETV Bharat / state

प्रयागराज से लौट रही त्रिवेणी एक्सप्रेस का पहिया हुआ जाम, धुआं देखकर पैसेंजर्स में मचा हड़कंप - TRIVENI EXPRESS

खैराही रेलवे स्टेशन के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस का हुआ ब्रेक जाम, आग लगने की अफवाह से मचा हड़कंप

ETV Bharat
त्रिवेणी एक्सप्रेस का पहिया हुआ जाम (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 4:58 PM IST

सोनभद्र: जिले के खैराही रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज से कुंभ तीर्थ यात्रियों समेत अन्य को लेकर लौट रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहियों का ब्रेक जाम होने से यात्रियों में खलबली मच गई. कुछ यात्रियों ने ब्रेक जाम होने के बाद उठे धुएं को देखकर आग लगने की बात कही. इससे बड़ी संख्या में यात्री परेशान हो गए और ट्रेन से नीचे उतर गए. हालांकि खैराही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन लगभग एक घंटे खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन को पूरी जांच के बाद आगे रवाना किया गया. आग लगने की सूचना पूरी तरह गलत पाई गई. हालांकि ट्रेन के पहिए जाम हो गये थे. उसे ठीक करके ट्रेन को चोपन जंक्शन रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का थम नहीं रहा रेला, रेलगाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं बची - CROWDS TRAINS DEVOTEES MAHA KUMBH

बता दें कि त्रिवेणी डाउन एक्सप्रेस प्रयागराज से तीर्थ यात्रियों समेत अन्य लोगों को लेकर वापस चोपन आ रही थी. इसी दौरान सोनभद्र के खैराही रेलवे स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन में आग लगने की बात कही. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रेन की जांच की, तो पाया की ट्रेन के पहिए जाम हो गए थे. वहां से धुआं भी निकला. इससे यात्रियों को लगा कि आग लग गई है. हालांकि किसी तरह ट्रेन को दुरुस्त करके आगे की तरफ रवाना किया गया.

त्रिवेणी एक्सप्रेस का हुआ ब्रेक जाम, यात्री ट्रेन से नीचे उतरे (video credit; ETV Bharat)
सोनभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया प्रयागराज से त्रिवेणी एक्सप्रेस वापस चोपन लौट रही थी. यह ट्रेन लगभग 10 घंटा लेट चल रही थी. इसी दौरान यात्रियों ने खैराही रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर चेन पुलिंग की. बार-बार चेन पुलिंग करने के चलते ट्रेन का पहिया जाम हो गया. उसमें से धुंआ निकलने लगा. आग लगने की आशंका के कारण यात्री ट्रेन से उतर गये. आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई. बाद में ट्रेन के पहियों को ठीक करके आगे रवाना किया गया.


यह भी पढ़ें - लखनऊ SCR-दिल्ली NCR के बीच यूपी के 56 जिलों को जोड़ेंगे 7 नए एक्सप्रेस-वे; सीएम योगी ने की घोषणा - UP EXPRESSWAYS

सोनभद्र: जिले के खैराही रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज से कुंभ तीर्थ यात्रियों समेत अन्य को लेकर लौट रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहियों का ब्रेक जाम होने से यात्रियों में खलबली मच गई. कुछ यात्रियों ने ब्रेक जाम होने के बाद उठे धुएं को देखकर आग लगने की बात कही. इससे बड़ी संख्या में यात्री परेशान हो गए और ट्रेन से नीचे उतर गए. हालांकि खैराही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन लगभग एक घंटे खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन को पूरी जांच के बाद आगे रवाना किया गया. आग लगने की सूचना पूरी तरह गलत पाई गई. हालांकि ट्रेन के पहिए जाम हो गये थे. उसे ठीक करके ट्रेन को चोपन जंक्शन रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का थम नहीं रहा रेला, रेलगाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं बची - CROWDS TRAINS DEVOTEES MAHA KUMBH

बता दें कि त्रिवेणी डाउन एक्सप्रेस प्रयागराज से तीर्थ यात्रियों समेत अन्य लोगों को लेकर वापस चोपन आ रही थी. इसी दौरान सोनभद्र के खैराही रेलवे स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन में आग लगने की बात कही. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रेन की जांच की, तो पाया की ट्रेन के पहिए जाम हो गए थे. वहां से धुआं भी निकला. इससे यात्रियों को लगा कि आग लग गई है. हालांकि किसी तरह ट्रेन को दुरुस्त करके आगे की तरफ रवाना किया गया.

त्रिवेणी एक्सप्रेस का हुआ ब्रेक जाम, यात्री ट्रेन से नीचे उतरे (video credit; ETV Bharat)
सोनभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया प्रयागराज से त्रिवेणी एक्सप्रेस वापस चोपन लौट रही थी. यह ट्रेन लगभग 10 घंटा लेट चल रही थी. इसी दौरान यात्रियों ने खैराही रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर चेन पुलिंग की. बार-बार चेन पुलिंग करने के चलते ट्रेन का पहिया जाम हो गया. उसमें से धुंआ निकलने लगा. आग लगने की आशंका के कारण यात्री ट्रेन से उतर गये. आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई. बाद में ट्रेन के पहियों को ठीक करके आगे रवाना किया गया.


यह भी पढ़ें - लखनऊ SCR-दिल्ली NCR के बीच यूपी के 56 जिलों को जोड़ेंगे 7 नए एक्सप्रेस-वे; सीएम योगी ने की घोषणा - UP EXPRESSWAYS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.