पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक सनकी देवर ने अपनी गर्भवती भाभी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी. आरोपी का कहना है कि भाभी उसे जहर देकर मारना चाहती थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है, जबकि परिवार के लोग शोक और सदमे में हैं.
क्या है घटना ? : मरंगा थाना क्षेत्र की घटना है. महिला का पति ऑफिस गया था. तभी उसके देवर ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. फिर घर में ही एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. महिला पांच माह की गर्भवती थी. घटना की जानकारी मिलते ही महिला का पति ऑफिस से घर पहुंचा. महिला को उठाकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. महिला के पति केशव मंडल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि उसका भाई सूरज सनकी मिजाज का है.
"महिला के पति ने जानकारी दी कि उसके छोटे भाई उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया है. और वह घर में छुपा हुआ है. पुलिस जब केशव के घर पहुंची तो सूरज एक कमरे में खुद को बंद करके रखा था. वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सूरज ने अपनी भाभी की हत्या करने में जिस चाकू का इस्तेमाल किया था, उसे बरामद कर लिया है."- रूपक कुमार, मरंगा थाना प्रभारी
क्या कहा आरोपी ने ? : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. उस चाकू को भी बरामद कर लिया गया, जिससे महिला की हत्या की गई थी. परिजनों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व केशव की शादी रीमा के साथ हुई थी. रीमा, अररिया जिला की रहने वाली थी. पुलिस हिरासत में आरोपी सूरज कुमार ने बताया कि उसकी भाभी जहर देकर उसे मारना चाहती थी, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस, सूरज को गिरफ्तार कर थाने लेते गई.
इसे भी पढ़ेंःमुंगेर में आरजेडी नेता के पिता की हत्या, सोते समय सिर पर मारी चाकू