पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के रहमतगंज मुहल्ले का है. जहां रविवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने बाजार से घर आ रही युवती को घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गोली लगने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर लोगों की जुट गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मसौढ़ी में गोली मारकर हत्या: युवती की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. इससे रहमतगंज मुहल्ले में दहशत का माहौल है. परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से बाजार गई थी. वह बाजार कर घर के पास पहुंच गई थी. जहां बदमाशो ने घर के पास पहुंचकर गोली मार दी.
"युवती की गोली मार का हत्या की गई है. मौके पर पुलिस पहुंची है.पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है."-नव वैभव, एसडीपीओ, मसौढ़ी