बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में युवती की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के पास मारी गोली - Murder of girl in Patna - MURDER OF GIRL IN PATNA

Murder In Patna: पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गोलीबारी की घटनाएं हर दिन सामने आ रही है. इसी कड़ी में ताजा घटना पटना के मसौढ़ की है. हमतगंज मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 10:08 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के रहमतगंज मुहल्ले का है. जहां रविवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने बाजार से घर आ रही युवती को घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गोली लगने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर लोगों की जुट गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

मसौढ़ी में गोली मारकर हत्या: युवती की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. इससे रहमतगंज मुहल्ले में दहशत का माहौल है. परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से बाजार गई थी. वह बाजार कर घर के पास पहुंच गई थी. जहां बदमाशो ने घर के पास पहुंचकर गोली मार दी.

"युवती की गोली मार का हत्या की गई है. मौके पर पुलिस पहुंची है.पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है."-नव वैभव, एसडीपीओ, मसौढ़ी

जांच में जुटी पुलिस:गोलीबारी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि बदमाशों ने युवती को क्यो गोली मारी इसका कारण पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले में मसौढ़ी के एसडीपीओ नव वैभव ने कहा है कि युवती की गोली मार का हत्या की गई है. मौके पर पुलिस पहुंची है.पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमार कर रही है. पुलिस मृतक के परिजन से भी हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें

पटना में हत्या के 8 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को दबोचा, दिनदहाड़े गैंस वेंडर को सिर में मारी थी गोली - Youth Murder In Patna

पटना में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

Last Updated : Apr 14, 2024, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details