पटना: राजधानी पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार सुबह उनको गोली मार दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब बीजेपी नेता पटना सिटी के मंगल तालाब के पास पहुंचे थे. वहां वह रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास घर से ऑटो पकड़ने निकले थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनके सोने की चेन छीनने की कोशिश की. श्याम सुंदर ने अपराधियों का विरोध किया तो बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी.
बीजेपी नेता को सुबह-सुबह मारी गोली: मृतक की पहचान श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है. वह बीजेपी चौक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सुबह-सुबह बदमाशों ने उनको गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
"सुबह लगभग सवा छह बजे सूचना प्राप्त हुई कि नई नई सड़क सिटी पुल रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति, जिसका नाम मुन्ना शर्मा है, जिन्हें अपराधियों ने गोली मार दी है. परिजन उनके अस्पताल लेकर गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है."-शशि कुमार राणा, एसएचओ, चौक थाना, पटना
रिशतेदारों को छोड़ने गए थे बीजेपी नेता:घटना को लेकर श्याम सुंदर के पुत्र रविशंकर शर्मा ने बताया कि श्याम सुंदर अपने रिश्तेदार को रिसीव करने के लिए 4:30 बजे सुबह में घर से निकले थे. जब उन्हें आने में देर होने लगी तब परिजन उन्हें ढूंढने के लिए घर से बाहर निकले. कुछ दूर पर मनोज कमलिया स्टेडियम के पास देखा तो मुन्ना शर्मा जमीन पर खून से लखपथ गिरे थे. परिजन उनको आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.