बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में BJP नेता की हत्या, चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली - MURDER IN PATNA

BJP Leader Shot Dead In Patna: पटना में बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है. चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Shyam Sundar Shot Dead In Patna
बीजेपी नेता श्याम सुंदर की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 2:04 PM IST

बीजेपी नेता श्याम सुंदर की हत्या (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार सुबह उनको गोली मार दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब बीजेपी नेता पटना सिटी के मंगल तालाब के पास पहुंचे थे. वहां वह रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास घर से ऑटो पकड़ने निकले थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनके सोने की चेन छीनने की कोशिश की. श्याम सुंदर ने अपराधियों का विरोध किया तो बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी.

बीजेपी नेता को सुबह-सुबह मारी गोली: मृतक की पहचान श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है. वह बीजेपी चौक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सुबह-सुबह बदमाशों ने उनको गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.

"सुबह लगभग सवा छह बजे सूचना प्राप्त हुई कि नई नई सड़क सिटी पुल रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति, जिसका नाम मुन्ना शर्मा है, जिन्हें अपराधियों ने गोली मार दी है. परिजन उनके अस्पताल लेकर गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है."-शशि कुमार राणा, एसएचओ, चौक थाना, पटना

रिशतेदारों को छोड़ने गए थे बीजेपी नेता:घटना को लेकर श्याम सुंदर के पुत्र रविशंकर शर्मा ने बताया कि श्याम सुंदर अपने रिश्तेदार को रिसीव करने के लिए 4:30 बजे सुबह में घर से निकले थे. जब उन्हें आने में देर होने लगी तब परिजन उन्हें ढूंढने के लिए घर से बाहर निकले. कुछ दूर पर मनोज कमलिया स्टेडियम के पास देखा तो मुन्ना शर्मा जमीन पर खून से लखपथ गिरे थे. परिजन उनको आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

"मेरे घर पर कुछ रिशतेदार आने वाले थे, उन्हें रिसीव करने के लिए पापा ऑटो देखने के गए थे. जब उन्हें लौटने में काफी देर हुई तो हम लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो सड़क पर पापा खून से लखपथ गिरे थे. उन्हें अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया."-रविशंकर शर्मा, श्याम सुंदर का पुत्र

सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा: घटनास्थल पर चौक थाने की पुलिस और सिटी डीएसपी गौरव पूरे दलबक के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से ये प्रतीत हो रहा है कि एक ही बाइक पर तीन अपराधी आए थे. उन्होंने मुन्ना शर्मा को खदेड़ कर गोली मारी और मौके से फरार हो गए. अब इस घटना पर डीएसपी गौरव ने बताया कि सभी पहलुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही सीसीटीवी के माध्यम से खुलासा किया जाएगा.

"आज सुबह सूचना मिली की मुन्ना शर्मा अपने रिशेतादार को छोड़ने चौक पर निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल सभी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है और पुलिस आगे की जांच कर रही है."-गौरव, डीएसपी

पढ़ें-पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने मारी गोली - BJP Leader Murder In Patna

Last Updated : Sep 9, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details