नवादा: बिहार के नवादा में जलाकर हत्या कर दी गयी. एक व्यक्ति को बोरे में बांधकर बाइक समेत आग लगा दी. मृतक का शव पुरी तरह जल हुआ मिला है जिससे पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है कि शव महिला का है या पुरुष का है. बहरहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की है. हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना की सूचना पर आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि किसी ने इस तरह की घटना को होते नहीं देखा है.
फॉरेंसिक टीम पहुंचीः यह पूरा मामला जिले के सिसमा रोड के समीप खरीदी बिगहा की है. यहां मोटरसाईकिल में बांधकर एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया है. जला हुआ शव पुरुष या महिला की है, इसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल फॉरेंसिक टीम का आने का इंतजार किया जा रहा है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर में क्या मामला है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया गया है.