नवादा: नवादा के रजौली थानान्तर्गत मुरहेना गांव में भूमि विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तर किया है. अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद कर लिया गया. तलाशी के क्रम में पुलिस को अभियुक्त के घर से एक कट्टा, देसी थ्रीनट, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया. इस संबंध में रजौली थाना में अलग से आर्मस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
क्या है मामलाःमामले में मृतका के पति के बयान पर रजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. SDPO रजौली के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया. SIT द्वारा सूचना संकलन कर सलिप्त अभियक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में मुख्य अभियुक्त को रजौली थानाक्षेत्र अंतर्गत गागन खुर्द स्थित उसके घर से एवं अन्य 02 अभियुक्त को अकबरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत लोहसिंघना से गिरफ्तार किया गया.
पूर्व से चल रहा था विवादः गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. न्यायालय में टाइटल सूट भी दायर किया है. घटना के दिन रजौली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहवाचक में वादी पक्ष के लोग खेत में काम कर रहे थे. शाम के करीब 03:30 बजे मोटर का लाइन देने के लिए खेत में गया तो विवाद होने लगा. इसी क्रम में अभियुक्त पक्ष द्वारा धारदार हथियार से महिला पर वार कर दिया गया.
आपराधिक इतिहास रहा है: गिरफ्तार अभियुक्तों में उमा शंकर यादव, पिता चरितर यादव ग्राम गगन खुर्द थाना रजौली जिला नवादा शामिल है. उमा शंकर यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. रजौली थाना कांड संख्या 02/2003 धारा 364/302 IPC मामले का पता चला है. अन्य आपराधिक मामले का भी पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा दूसरे अभियुक्त का नाम अभिषेक यादव है. उनके परिवार से एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःनवादा में युवती की गोली मारकर हत्या, झारखंड से आ रही थी अपने घर