बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बहन की विदाई करने गये भाई के साथ मारपीट, झगड़ा छुड़ाने गये ससुर की पीट-पीटकर हत्या - Beating to death in Nawada - BEATING TO DEATH IN NAWADA

Murder In Nawada: नालंदा में एक शख्स की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी बीघा गांव का है. जहां बहन की विदाई कराने पहुंचे भाई के साथ मारपीट होने लगी. वहीं दुल्हन के ससुर ने बीच बचाव किया तो उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 6:48 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बुधवार को एक युवक के साथ मारपीट हो रही थी. तभी एक शख्स बचाने गया तो लोगों ने बेहरमी से उसकी पिटाईकर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी बीघा गांव की है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा भेज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है.

"दुल्हन का भाई विदा करना घर आया था. बारात में मारपीट के बाद गांव के कुछ युवक नाराज थे. लड़की के भाई को देखते ही पांच युवक मारपीट करने लगे. मेरे पिता ब्रह्मदेव यादव जब बीच बचाव करने पहुंचे तो पांचों युवकों मेरे पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. थाने में केस दर्ज करा दिया गया है."- धीरज, मृतक का पुत्र

क्या था मामला: दरअसल, पूरा मामला 20 अप्रैल का है. जहां देवी बीघा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र धीरज की बारात अलीगंज थाना क्षेत्र के इस्त्री गांव गई थी. बारात में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के क्रम में कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी और फिर पूरे मामले को समझौता कराकर मामले को शांत कर दिया गया था. अगले दिन दुल्हन को लेकर बारात अपने गांव देवा बीघा लौट गई.

बहन की विदाई करने पहुंचा था भाई:बारात में दूल्हे पक्ष की ओर से गये युवक इस मारपीट से नाराज थे. शादी के चार दिन बाद लड़की का भाई अपनी बहन को विदा करवाने के लिए देवी बीघा गांव पहुंचा. लड़की के भाई को देखते ही युवकों घेर लिया और मारपीट करने लगे. अपनी नयी नवेली दुल्हन के भाई के पीटने की जानकारी मिली तो ब्रह्मदेव यादव उसे बचाने पहुंच गए, लेकिन गुस्साए युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

"20 अप्रैल को बाराती में भोजन को लेकर विवाद हुई थी और जब लड़की के भाई देवी बीघा पहुंचे तो लड़की के भाई के साथ मारपीट करने लगे. बीचबचाव करने पहुंचे दुल्हन के ससुर की मौत हो गई है. इस पूरे मामला की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है."-अजय कुमार, पकरीबरावां थाना प्रभारी

पांच लोगों को खिलाफ केस दर्ज:दूल्हे की पिता की मौत के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. मारपीट करने वाले पांचों युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये.घटना की जानकारी स्थानीय पकरीबरावां थाना प्रभारी अजय कुमार को दी गई, जहां घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें

नवादा में तीन बच्चों की मां को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Nawada

नवादा में तालाब में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

भतीजे का हत्यारोपी चाचा गिरफ्तार, जमीन दिखाने के बहाने ले गया खेत फिर मार दी गोली

नवादा में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details