लखनऊ: मोहनलालगंज में बुधवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने एक माह पहले दफन की गई नाबालिग का शव जमीन से खोद कर निकाला. आरोप है कि नाबालिग की हत्या उसी के पिता ने की थी और उसे घर में ही दफन कर दिया था. शव को जल्दी गलाने के लिए नमक भी डाल दिया था. इस मामले में तफ्तीश के दौरान आरोपी के दो बच्चों ने पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दी.
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव के अनुसार मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव के राज मिस्त्री की पत्नी नाबालिग बेटी की हत्या करके शव घर में दफन करने की सूचना दी थी. इस पर आरोपी के घर पहुंच जांच पड़ताल और पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी के बच्चों ने पिता की खौफनाफ कहानी बयां की. इसके बाद आरोपी और बच्चों ने निशानदेही पर शव को जमीन खोद कर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पत्नी के मुताबिक छह मई को राजमिस्त्री की ने उससे मारपीट की थी. इससे नाराज सुनीता उसी दिन मायके चली गई थी. इसके बाद आरोपी 14 साल की बेटी, दो छोटे बेटों के साथ घर में अकेला था. 19 मई को पत्नी लौटी तो बेटी के न मिलने पर पति से पूछा. इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह कहीं चली गई है. इस बात को लेकर दोनों में खूब तकरार हुई. बीते सोमवार महिला ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी.