बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में किशोर की हत्या से हड़कंप, अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला - Murder In Jehanabad - MURDER IN JEHANABAD

Boy Murder In Jehanabad: जहानाबाद में चाकू से गोदकर एक किशोर की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जहानाबाद में हत्या
जहानाबाद में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 2:32 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में घर से बुलाकर एक किशोर कोचाकू मार कर हत्या कर दी गई. घटना परसबीघा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव की है, जहां एक 16 वर्षीय किशोर सूरज कुमार को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक रोज की तरह सुबह 4 बजे दौड़ने के लिए घर से निकला था.

युवक की हत्या से हड़कंप: स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी तब लगी, जब गांव के कुछ लोगों ने सड़क के किनारे सूरज का शव फेंका हुआ देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. हत्या की खबर से पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: किशोर के परिजनों का कहना है कि टेलीफोन कर किसी के द्वारा इसे बुलाया गया और बुलाकर इसकी हत्या कर दी गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक अरवल जहानाबाद सड़क मार्ग को जाम रखा. इधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम हटाया.

"मेरे बेटे को फोन कर किसी ने बुलाया. जिसके बाद ये घर से निकला और इसकी हत्या कर दी गई. किसने हत्या की है, हमें नहीं पता है."-मृतक केपरिजन

मामले की जांच में जुटी पुलिस:इधर अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि 'एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है. घटना का कारण क्या है और घटना कैसे घटी है, सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. परिवार द्वारा अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस हर पहलू पर आगे की कार्रवाई करेगी.'

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, तमिलनाडु में करता था मजदूरी, हफ्ते भर पहले आया था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details