बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद कमरे में मिला मां-बेटे का शव, आत्महत्या या हत्या की जांच में जुटी पुलिस

Murder In Jamui: जमुई के अड़सार गांव में बंद कमरे से मां बेटे के शव को पुलिस ने बरामद किया है. इससे सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और संदिग्ध परिस्थिति में मां-बेटे के शव को बरामद किया है.शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जमुई में हत्या
जमुई में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 9:51 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एक घर के बंद रूम से मां-बेटे के शव को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान अड़सार गांव निवासी मो.सफीक की पत्नी जरीना खातून और बेटा मो.आरजू के रूप में की गई है. घटना टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव की है. शव मिलने से इलाके मेंं सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी के बाद देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में मां-बेटे के शव को बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जमुई में मां और बेटे का शव मिला:बताया जाता है की मोहम्मद शफी की मौत कुछ वर्ष पहले ही हो गई थी. मां और बेटा ही रहता था. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले ही उसने अपने हिस्से के कुछ जमीन को रिश्तेदार से बेचा था. बाकी बचे जमीन पर ही उसके ही अपने कुछ लोगों की नजर थी. दबी जुबान से कुछ लोगों ने बताया कि जमीन हड़पने की नीयत से ही मां बेटे को जहर देकर हत्या कर दी गई. जबकि कुछ लोगों ने बताया कि मां बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली होगी.

जांच में जुटी पुलिस: टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि "संदिग्ध परिस्थिति में मां और बेटे के शव को बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है." वहीं एक साथ दो लोगों के शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों को आशंका है कि कहीं ना कहीं यह हत्या है. इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details