छपरा: बिहार के छपरा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना रेलवे स्टेशन की है. जहां बीएमबी जवान का शव बरामद किया गया है. परिजनों नेहत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
छपरा में बीएमपी जवान की हत्या: मृतक की पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर ईनइ गांव निवासी सुरेश ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. मृतक के भाई संदीप कुमार ने बताया कि उनका अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा है और पहले भी उनके बीच मारपीट हुई है. उसी विवाद को लेकर उसके भाई की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. उसके सिर और सीने में भी तेज धारदार हथियार के जख्म के निशान बने हुए हैं.
कटिहार बीएमपी में पोस्टेड थे: मृतक जवान कटिहार बीएमपी में पोस्टेड थे. बीते दिन छुट्टी में घर आए हुए थे. भाई संदीप कुमार ने बताया कि वह एक दिन पहले सुबह घर से बहन के पास बैरिया, बलिया जाने के लिए निकले थे. भाई ने बताया कि शाम के वक्त उनसे फोन पर बातचीत हुई थी, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जिसके बाद वह लोग उसकी खोजबीन में लगे थे.