बगहा:बगहा के नौरंगिया थाना क्षेत्र के केरई गांव की एक महिला का शवपुलिस ने जंगल से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है की महिला तीन माह की गर्भवती थी. परिजनों का आरोप है कि महिला के ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसकी हत्या कर दी है. साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी हत्या कर जंगल में फेंक दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बगहा में मिला मिला का शव: मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के केरइ गांव निवासी सुनील मुसहर की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गांव की महिलाएं चारा लाने जंगल की ओर गई थीं. तभी महिला का शव देखा जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. इधर मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.
"जंगल से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस महिला की मौत से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है. शीघ्र हीं मामले का उद्भेदन कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी"- अजय कुमार, नौरंगिया थानाध्यक्ष
'दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे मारपीट': मृतका के पिता रामनगर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विजय मुसहर ने बताया कि ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पिछले हफ्ते भी उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसको लेकर पंचायती भी हुई और थाना पर शिकायत भी दर्ज की गई थी. दो दिन पूर्व मेरी बेटी ने फोन कर बताया की उसके पति और सास-ससुर फिर से परेशान कर रहे हैं. जिसके बाद मैं बंगलोर से मंगलवार को घर आया. बुधवार को पूरे दिन बेटी को फोन लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.