अररिया: बिहार के अररिया जिले के आरएस थाना क्षेत्र स्थित गिदरिया रेलवे गुमटी के पास एक सुनसान पड़े खंडहर में एक युवक का शव मिला. युवक के सिर में गोली मारी गयी थी. शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या मामले की छानबीन कर रही है.
डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः ग्रामीणों ने खंडहर में युवक को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा. उनलोगों ने आरएस थाना को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस बल गिदरिया रेलवे गुमटी के पास ओवरब्रिज के नीचे सुनसान खंडहर में पहुंची. पुलिस टीम ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत युवक की शिनाख्त नहींः मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल के पास जमा लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या मृत युवक की शिनाख्त कराना है. उसकी पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी.