दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार - DELHI 5 ARRESTED IN MURDER CASE

उत्तर पूर्वी दिल्ली में लूटपाट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, पांच आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

हर्ष विहार इलाके में हत्या के 5 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
हर्ष विहार इलाके में हत्या के 5 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित पांच आरोपी को पकड़ लिया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्ष, राजीव, ऋतिक और शिवम के तौर पर हुई है, जबकि पांचवा आरोपी नाबालिग है और उसकी उम्र 17 साल है.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार रात हर्ष विहार इलाके में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था. शव की पहचान हर्ष विहार निवासी 41 वर्षीय अजय के तौर पर हुई. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार एक नाबालिग सहित पांच आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपियों ने बताया कि वह लोग शराब पी रहे थे. उन्हें और ज्यादा शराब पीने का मन कर रहा था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. वे सड़क पर जा रहे हैं अजय के साथ लूटपाट की कोशिश की उसने विरोध किया तो उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

बस में युवक का मोबाइल पॉकेट मारी कर भाग रहे एक पॉकेट मार को पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . गिरफ्तार आरोपी के पास से छिना गया मोबाइल बरामद हो गया है. आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ 37 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.डीसी पी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहित के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वालेे ओल्ड रेलवे स्टेशन जा रहे थे. शकरपुर बस स्टैंड के पास बस में एक पॉकेट मार ने उनका मोबाइल निकाल लिया, उन्होंने उसे पकड़ लिया. लेकिन वह हाथ छुड़ा कर पकड़ से बस से कूद कर भागने लगा, शाहिद ने शोर मचाया तो वहां पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस कांस्टेबल ने आरोपी को पकड़ लिया आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से शाहिद का मोबाइल बरामद हो गया.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details