नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का मामला भी बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें फर्जीवाल कहा है. अजय माकन ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि मैं रविवार को प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊँगा कि केजरीवाल देश विरोधी क्यों हैं?.
अजय माकन ने आगे लिखा है; ''पिछली बार मैंने दो मुख्य बातें कही थी. पहली, मैंने कहा था कि इसे केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल कहना चाहिए. दूसरी, मैंने इसे एंटी नेशनल यानी देश विरोधी, कहा था. आज प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने यह बखूबी स्पष्ट कर दिया है कि इसे फर्जीवाल क्यों कहा जाना चाहिए. यह नाम इसके ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है.''
एंटी नेशनल होने का खुलासा कल: अजय माकन ने ये भी कहा; ''जहां तक केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने का सवाल है, इसके पीछे के कारणों को मैं कल सुबह 11:30 बजे डीपीसीसी में एक प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊंगा. मैं आपको यह समझाऊंगा कि क्यों मैं केजरीवाल को एंटी नेशनल, राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी कहता हूं. इस प्रेस वार्ता में देवेंद्र यादव जी भी मौजूद रहेंगे.''
महिला सम्मान योजना पर कसा तंज: अजय माकन ने केजरीवाल की महिला सम्मान योजना की घोषणा को लेकर एक स्लोगन लिखकर कटाक्ष किया है. माकन ने लिखा पंजाब में दिया धोखा, दिल्ली नहीं देगी मौका. दरअसल, केजरीवाल द्वारा दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2100 देने के लिए की गई महिला सम्मान योजना की घोषणा को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हमलावर हैं. इसी क्रम आज पंजाब से आई महिलाओं ने भी पंजाब में चुनाव से पहले केजरीवाल द्वारा की गई घोषणा को लेकर उनके घर का घेराव किया.
कल प्रेस वार्ता में मैं विस्तार से बताऊँगा कि अरविंद केजरीवाल देशविरोधी क्यों हैं।#पंजाब_में_दिया_धोखा#दिल्ली_नहीं_देगी_मौका
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 4, 2025
पिछली बार मैंने दो मुख्य बातें कही थीं। पहली, मैंने कहा था कि इसे केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल कहना चाहिए। दूसरी, मैंने इसे एंटी नेशनल, यानी देश विरोधी,… pic.twitter.com/ocTE0UJwcf
पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी किया प्रदर्शन: पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रताप सिंह बाजवा और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सुखविंदर सिंह डैनी सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने केजरीवाल की पंजाब में महिला सम्मान योजना को लागू न करने को लेकर विरोध जताया है.
ये भी पढ़ें: