गया:बिहार के गया में पुलिस केंद्र में सोमवार को महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली थी. मोबाइल का एक कॉल आने के बाद यह घटना हुई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मृतका सिपाही के पिता ने इस मामले में एक दारोगा को आरोपित बनाया है. दारोगा पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है.
महिला सिपाही आत्महत्या मामले में आया नया मोड़: फिलहाल आरोपित दारोगा बांके बाजार थाना में पोस्टेड बताया जाता है. सोमवार को पुलिस लाइन के महिला बैरक की घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल का एक कॉल महिला सिपाही को आया था. उसके बाद पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्ति महिला सिपाही खुदकुशी कर ली.
मोबाइल पर कॉल आने के बाद सुसाइड:खुदकुशी का मामला सामने आते ही पुलिस लाइन में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था. सभी पुलिसकर्मी सन्न रह गए थे. बताया जाता है कि पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्ति महिला सिपाही को एक कॉल आया था. उसके साथ में रहने वाली महिला सिपाही के मुताबिक वे सभी ड्यूटी पर जा रही थीं. इसी बीच एक कॉल आ गया.
"कॉल आने के बाद वह बातचीत करने लगी, तो हमसभी लोग निकल गए. इसके बाद इस तरह की घटना खुदकुशी के रूप में सामने आई. महिला सिपाही का शव फंदे से झूलता मिला."- मृतक महिला सिपाही की सहयोगी
दारोगा पर हत्या का मामला दर्ज: इस मामले को लेकर मृतका सिपाही के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. नामजद प्राथमिकी में बांके बाजार थाना में पोस्टेड दारोगा पर हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि महिला सिपाही को पिछले 1 वर्ष से दारोगा प्रताड़ित कर रहा था. उसके साथ अभद्र व्यवहार भी करता था. पिता का आरोप है, कि उनकी बेटी ने इस तरह की शिकायत वरीय अधिकारियों से की, तो दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई.