हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का गोली मारकर किया मर्डर

जींद में जमानत पर बाहर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Murder accused arrested in Jind
Murder accused arrested in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 6:23 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में शुक्रवार को पानीपत रोड नहर पुल पर एक व्यक्ति की सरेराह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले को शीघ्रता से सुलझाते हुए चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव ऐंचरा कलां निवासी सुंदर के रूप में हुई है. आरोपी से उसका आर्म लाइसेंस, 32 बोर रिवाल्वर, दो जिंदा रौंद व मोबाईल फोन बरामद किया है.

मृतक के भाई ने पुलिस को दी थी शिकायत: सफीदों थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि पानीपत रोड नहर पुल पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान गांव ऐंचरा कलां निवासी संजय के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक संजय के भाई ओमप्रकाश की शिकायत पर गांव के ही सुंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. ओमप्रकाश ने बताया कि वो चार भाई हैं. दो भाइयों की मौत हो चुकी है. उसके भाई संजय के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध असलहा इत्यादि के केस चल रहे हैं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: शुक्रवार को संजय पानीपत अदालत में पेशी के लिए बस से जा रहा था. तो पानीपत रोड नहर पुल पर पहुंचे तो उसके भाई संजय की गांव के ही सुंदर ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने सुंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. सुंदर की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था. जिस पर चंद घंटों में ही गोली मारने के आरोपी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में संजय ने बताया कि वह बीआरएसके इंटरनेशनल स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. 2003 में संजय ने उसके भाई राकेश को गोली मारी थी व उसके पिता दरिया सिंह के हत्या के प्रयास में भी संजय को सात साल जेल हुई थी.

रिमांड पर आरोपी: संजय के करनाल में भी एक हत्या की हुई है. संजय से उसके परिवार को खतरा था. 2013 में उसकी व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए 32 बोर रिवाल्वर का लाइसेंस बनवाया था. रिवाल्वर को वह हमेशा अपने पास रखता था. सुबह संजय गांव से पानीपत के लिए रोडवेज कर बस में चढ़ा था. आरोपी ने सोच रखा था कि संजय को किसी भी तरह से खत्म करना है, नहीं तो संजय उसे व उसके परिवार पर हमला कर सकता है. जब संजय पानीपत रोड नहर पुल के पास उतरने लगा तो वह भी उसके साथ उतर गया व संजय को गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सुंदर को शनिवार को अदालत में पेश करके उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. जिस दौरान हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का दिन-दहाड़े मर्डर, लोगों ने वारदात का बनाया वीडियो

ये भी पढ़ें:सावधान! कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर लगाया करोड़ों रुपये का चूना, 25 नामजद के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details