जहानाबाद: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन इसके साथ ही नीतीश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था का असली सच भी उजागर हो गया है. आलम यह है कि थोड़ी देर की बारिश में अस्पतालों में पानी भर गया है. जहानाबाद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था महज एक दिन की बारिश में डूब चुकी है.
सुबह से हो रही बारिश:दरअसल, जहानाबाद में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश में नगर परिषद का पोल खुल गया है. जिले का सदर अस्पताल पानी-पानी हो गया है. बच्चा के वार्ड से लेकर परिसर तक में पानी घुस गया है. इस बीच बच्चों की जान पर आफत आई हुई है.
कई वार्ड में पानी घुस गया: बताया जा रहा कि पूरे शहर में पानी जमा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच हद तो तब हो गई जब जिले का बड़ा अस्पताल पानी से भर गया है. कई वार्ड में पानी घुस गया है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. दवा स्टोर में भी कई फीट तक पानी जम गया है, जिसके कारण दवा दुकानदारों को भी काफी नुकसान हो रहा है.